कोटा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर कोटा पहुंचे। कोटा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री का स्वागत किया। सर्किट हाउस से मंत्री सराफ विज्ञान नगर पहुंचे, वहां उन्होंने शहरी समुदाय स्वास्थ्य केन्द्र का शिलान्यास किया। [@ जानिए कहां रहते थे अंतिम हिंदू सम्राट विक्रमादित्या, क्या है नाम..]
समारोह में कोटा दक्षिण और उत्तर विधायक के साथ चिकित्सा विभाग के अधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे। इस दौरान मंत्री ने कहा कि गांवों और शहर में प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बने, इसके लिए प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे लगातार प्रयासरत हैं। साथ ही कई जगह स्वास्थ्य केन्द्रों को उद्घाटन भी हो चुका है। वहीं कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए मंत्री ने कहा कि प्रदेश का दुर्भाग्य था कि कांग्रेस शासन में एक भी अध्यापकों की भर्ती नहीं की गई तो वहीं भाजपा ने सरकार में आते ही 29 हजार शिक्षकों की भर्ती की और उन्हें जिम्मेदारी सौंपी।
एनआईए जांच में मिले संकेत : 'भारत में अशांति पैदा करने के लिए खालिस्तान समर्थक भावनाओं का फायदा उठा रहा पाक'
आप ने कहा, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास के नवीनीकरण के मामले में सीबीआई की जांच का स्वागत है
जेपी नड्डा और अमित शाह का राजस्थान के दिग्गजों के साथ जयपुर में मंथन, भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची पर होगी चर्चा
Daily Horoscope