अजमेर। प्रदेश के चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बुधवार को पुष्कर के सरकारी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में अव्यवस्थाओं का आलम था। इस पर राठौड़ ने गहरी नाराजगी प्रकट करते हुए चिकित्सा अधिकारियो को फोन पर जमकर लताड़ लगाई और एक घंटे के भीतर अस्पताल का निरीक्षण कर तुरन्त प्रभाव से सूचना देने का निर्देश दिया। उन्होंने मोर्चरी सही करने और गायनिक चिकित्सक को तुरन्त प्रभाव से ज्वाइन कराने का भी दिया आदेश दिया। चिकित्सा मंत्री जयपुर से पाली जाते वक्त रात्रि विश्राम के लिए पुष्कर के अनन्ता होटल में रुक गए। बुधवार सुबह उन्होंने पुष्कर अस्पताल का निरीक्षण किया। जहां कई अव्यवस्था पाई गईं। जिससे नाराज राठौड़ ने सभी अधिकारियों को एक घंटे के भीतर व्यवस्था सही करने के निर्देश दिए।
राठौड़ बोले चिकित्सा विभाग में आया सुधार
सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग की सुरक्षा का आदेश दिया, मुस्लिमों के प्रवेश पर लगी रोक हटाई
झारखंड की खदानों से निकाली जाने वाली मिथेन गैस देश भर की रसोइयों में पहुंचेगी, जल्द शुरू होगा उत्पादन
पत्नी से मिलना चाहता था ठग सुकेश चंद्रशेखर, दो बार जेल में भूख हड़ताल पर गया, अधिकारी परेशान
Daily Horoscope