बठिंडा। उप-मुख्यमंत्री सुखबीर बादल के बठिंडा दौरे के सम्बंध में स्वास्थय विभाग की वीआईपी टीम के तीन सदस्यों को मधुमक्खियों ने काट खाया। जानकारी अनुसार उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल ने आज थर्मल कालोनी स्थित बनाये हैलीपैड पर उतरना था जिसके लिये सेहत विभाग सिविल अस्पताल बठिंडा की टीम वहां पहुंची थी। इनमें फार्मासिस्ट जगदीप सिंह, डा. प्रियंका (एमएस) , चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी व एंबुलैंस चालक शामिल था।
जगदीप सिंह ने बताया कि जब वह लगभग सवा एक बजे वहां पहुंचे तो तभी एक हेलीकॉप्टर उड़ता हुया आया जिस कारण वह एंबुलैंस से बाहर निकले तो उसी समय उन पर मधुमक्खियां टूट पड़ीं। जिस कारण उनमें भगदड़ मच गई जबकि हेलीकॉप्टर खाली ही था। उन्होंने बताया कि उन्होंने तुरंत एसएमओ साहिब को इस बारे सूचना दी व दूसरी टीम भेजने को कहा। जिसके बाद वह अस्पताल आ गये। जगदीप सिंह ने बताया कि इससे पहले एक पुलिस वाले पर भी मधुमक्खियों ने हमला कर दिया था। जगदीप सिंह के अनुसार उसे व डा. प्रियंका को प्राथमिक उपचार दिया गया जबकि मनीष कुमार जिसको काफी मक्खियों ने काटा था को सिविल अस्पताल बठिंडा में भर्ती किया गया है व उसका उपचार किया जा रहा है।
एक ऐसा मंदिर जहां दीपक की लौ से बनती है केसर
मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है, गांधी किसी से माफी नहीं मांगता - राहुल गांधी
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेस में गलत बयानी की और विषय पर कुछ नहीं बोला - भाजपा
पीएम मोदी ने बेंगलुरु में बहुप्रतीक्षित व्हाइटफील्ड मेट्रो लाइन का किया उद्घाटन..देखे तस्वीरें
Daily Horoscope