अंबाला। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के क्षेत्र अम्बाला कैंट के सिविल अस्पताल से सरकारी अस्पतालों में सतरंगी योजना की शुरुआत हो गई है। जिसके तहत अस्पतालों के सभी वार्ड में चादर बदली जाएगी। एसएमओ डा सतीश ने इस योजना को सरकारी अस्पताल में लांच किया। अस्पताल के सभी वार्डस में नीले रंग की साफ सुथरी और बढिय़ा चादरें बिछवाईं गई है। स्वास्थ्य विभाग अब हैल्थ के साथ साथ हाइजीन पर भी ध्यान दे रहा है। वार्ड में इनफैक्शन न फैले और एक मरीज की चादर दूसरे को न दी जाए इसके लिए विभाग ने योजना तैयार की है। अब हर दिन वार्ड में बैड शीट बदलने की कवायद शुरू की गई है । [@ 27 लाख की यह कार साढ़े 53 लाख में हुई नीलाम, जानें क्यों हुआ ऐसा]
एसएमओ डा सतीश ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने यह कदम स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के दिशा निर्देशों पर उठाया है। हर दिन चादर बदली जाए और अस्पताल की वार्ड साफ सुथरी व अच्छी लगे इसके लिए यह इंद्रधनुषी स्कीम को लांच किया गया है। डा सतीश ने बताया कि शुरूआती चरण में अस्पताल को 600 चादरें दी गई हैं। इस स्कीम को मरीज भी सराहनीय करार दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को बैंगनी, मंगलवार को गहरा नीला, बुधवार को नीला, वीरवार को हरा, शुक्रवार को पीला, शनिवार को संतरी व रविवार को लाल रंग की चादर बिछाई जाएंगी।
डॉलर के मुकाबले लुढ़का रुपया, करीब 8 महीने के निचले देसी करेंसी
हरिद्वार में आज श्रद्धालुओं ने हर की पौड़ी में किया शाही स्नान, देखें तस्वीरें
रमजान से पहले इमामों की बैठक, बढ़ते कोरोना मामलों से चिंतित
Daily Horoscope