संभल: जनपद संभल के मुख्यालय को लेकर चला आ रहा गतिरोध आख़िरकार आज ख़त्म हो ही गया । प्रदेश के मुखिया अखिलेश यादव ने संभल के निवासी और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री इकबाल महमूद के कहने पर संभल जनपद का मुख्यालय पंवासा गांव में बनना सुनिश्चित कर दिया। जबकि बदायूं लोक सभा से मुख्यमंत्री के चचेरे भाई धर्मेन्द्र यादव सांसद होते हुए वहां की जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है । वहां की जनता का कहना था कि जनपद का मुख्यालय बहजोई में बनाया जाए, लेकिन सपा की सरकार होने के बावजूद भी मुख्यमंत्री ने अकेले एक मंत्री को ख़ुश करने के लिए जनपद का मुख्यालय पंवासा में बनाने की घोषणा करते हुए लखनऊ में कालीदास मार्ग पर मुख्यालय के नाम के शिलापट का शिलान्यास कर दिया । चंदौसी विधान सभा और गन्नौर विधान सभा के लोगों में इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ विरोध के सुर उठने शुरू हो गये है । देखना होगा कि यहां के लोग आगे क्या रणनीति अपनाते है ।संभल कस्बे के लोगों ने इसी खुशी मैं शामिल होते हुए वहां के लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई और सपा सरकार का शुक्रिया अदा किया ।[@ छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को सरेआम पीटा, वीडियो वायरल]
राजस्थान की रानीति: केसी वेणुगोपाल का दावा गहलोत-पायलट मिलकर लड़ेंगे चुनाव, लेकिन सचिन के जवाब से होगा फैसला
लड़की की चाकू से गोदकर हत्या: पिता बोले, आरोपी को हो फांसी की सजा
इमरान का नाम एग्जिट कंट्रोल लिस्ट में जोड़ा गया, अब नहीं जा पाएंगे विदेश
Daily Horoscope