सिंघाना। कुठानियां में किसान का मर्डर व डकैती मामले ने तूल पकड़ लिया। कुठानियां गांव के सैंकड़ों ग्रामीणों ने मंगलवार को कस्बे में रैली निकालकर थाने का घेराव किया। जानकारी के अनुसार 11 सितंबर की रात को आरोपियों ने लीलाराम गुर्जर की हत्या कर 40-50 मवेशी चोरी कर ले गए। आठ दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सैंकड़ों की तादाद में रैली निकालकर थाने का घेराव करते हुए गेट के सामने बैठ गए। घेराव की सूचना पर बुहाना डीएसपी रामसिंह चौधरी ने तीन थानों पचेरी थानाधिकारी पुरूषोत्तमदास, बुहाना एसएचओ महेंद्रसिंह व सिंघाना एसएचओ राम मनोहर को मौके पर तैनात कर दिया। बुहाना एसडीएम नरेशसिंह तंवर भी मौके पर पहुंचे। करीब एक घंटे तक आलाधिकारियों व ग्रामीणों की बातचीत के बाद जल्द गिरफ्तारी करने के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए। ग्रामीणों ने प्रशासन को पांच दिन का अल्टीमेट देते हुए पांच दिन में अगर हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आगे की रणनीति बनाकर बड़ा आंदोलन करने की बात कही। गौरतलब है कि पुलिस ने हत्या के दिन ही चार स्पेशल टीमें गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगा दी गई थी। लेकिन आठ दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। इस दौरान विजयसिंह मोई, रमेश गुर्जर थली, योगेश गुर्जर डूमोली, राजेंद्र फौजी, मालाराम, धूड़ाराम तातीजा, जयपाल पटेल रोड़ासर, देशराज ठेकेदार, विनोद शर्मा माकड़ो, नरेश कुमार, नवयुवक मंडल अध्यक्ष रामरत्न, विक्रमसिंह , अशोक गुर्जर व जगमालसिंह मुकदम, हितेश शर्मा सहित अनेक संैकड़ों ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।
सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग की सुरक्षा का आदेश दिया, मुस्लिमों के प्रवेश पर लगी रोक हटाई
झारखंड की खदानों से निकाली जाने वाली मिथेन गैस देश भर की रसोइयों में पहुंचेगी, जल्द शुरू होगा उत्पादन
पत्नी से मिलना चाहता था ठग सुकेश चंद्रशेखर, दो बार जेल में भूख हड़ताल पर गया, अधिकारी परेशान
Daily Horoscope