• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मुख्यमंत्री ने की धीमान समुदाय के लिए कल्याण बोर्ड की घोषणा

He also announced the Dhiman community welfare board - Kangra News in Hindi

धर्मशाला। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने धीमान समुदाय के लिए कल्याण बोर्ड के सृजन तथा कांगड़ा जिला के इंदौरा में एसडीएम कार्यालय खोलने की घोषणाएं की। उन्होंने विस्तृत सर्वेक्षण के उपरांत इंदौरा में दिव्यांगजनों के लिए छात्रावास की सुविधा सहित विशेष विद्यालय खोलने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने ये घोषणाएं कांगड़ा जिले के विधानसभा क्षेत्र इंदौरा के हलेर में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने राज्य के निचले भागों में प्रत्येक वर्ष जनवरी तथा फरवरी महीनों के दौरान शीतकालीन प्रवास का प्रचलन इन क्षेत्रों में सरकार द्वारा आरम्भ की गई योजनाओं एवं कार्यक्रमों तथा स्वीकृत विकास कार्यों का उपयुक्त कार्यान्वयन सुनिश्चित बनाने के उद्देश्य से किया था। उन्होंने कहा कि राज्य के विभिन्न भागों में लोगों के साथ बैठकों के दौरान संवाद से सरकार तथा लोगों के मध्य सम्बन्ध मजबूत होते हैं, जिससे राज्य सरकार को उनकी मांगों एवं अपेक्षाओं को पूरा करने में मदद मिलती है। उन्होंने अवैध खनन में संलिप्त लोगों को आगाह किया और सम्बन्धित विभागों को इस माफिया के विरूद्ध एकजुट होकर सख्ती से निपटने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति चाहे वह किसी भी रुतवे का हो, यदि इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में लिप्त पाया जाता हैए उसे बख्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने सचेत किया कि अवैध खनन में प्रयोग की जा रही मशीनरी को जब्त कर दिया जाएगा और किसी भी सूरत में इसे छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के तत्वों से निपटने के लिए कानून में संशोधन किया जाएगा। वीरभद्र सिंह ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है और यह उनकी सरकार के कड़े प्रयासों से ही संभव हो पाया है कि हिमाचल प्रदेश ने शिक्षा तथा समावेशी विकास में देश के बड़े राज्यों की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है।
उन्होंने कहा कि राज्य में 116 राजकीय डिग्री महाविद्यालय कार्यरत हैं और इनमें से अधिकांश उनके विभिन्न कार्यकालों के दौरान खोले गए हैं। इससे पूर्व, उन्होंने 364.36 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली जलापूर्ति योजना हगवाल, 364.36 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले गौरन समून पुल तथा 1391.43 लाख की लागत के कंदरोटी पुल और 283 लाख की लागत से निर्मित होने वाली हलेर इंदपुर वाया झंगराना सडक़ के शिलान्यास किए। मुख्यमंत्री ने सांजवान में सांजवा पुल, पर्यटक स्वागत केन्द्र तथा पौंग डैम पर कैंपिंग स्थल के लोकार्पण किए। उन्होंने रे में प्रस्तावित राजकीय डिग्री महाविद्यालय भवन की आधारशिला भी रखी।
स्थानीय विधायक मनोहर धीमान ने कहा कि उनके एक आजाद विधायक होने के बावजूद भी मुख्यमंत्री ने हमेशा ही उनके विधानसभा क्षेत्र पर अपना आशीर्वाद रखा है और विकास कार्यों के क्रियान्वयन में धन की कोई कमी नहीं है। खण्ड कांग्रेस समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश, राज्य योजना बोर्ड के सदस्य, हरदीत सिंह ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे। विधायक पवन काजल व अजय महाजन, अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष चौधरी चन्द्र कुमार, हिप्र.स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष बलबीर तेगटा, राज्य वन निगम के उपाध्यक्ष केवल सिंह पठानिया, पूर्व विधायक बोध राज, उपायुक्त सीपी वर्मा, पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

[@ शैक्षणिक सत्र 2017-18 में नए सात कोर्स शुरू करने की प्लानिंग ]

यह भी पढ़े

Web Title-He also announced the Dhiman community welfare board
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: announced, dhiman, community, welfare, board, kangra news, himachal news, , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kangra news, kangra news in hindi, real time kangra city news, real time news, kangra news khas khabar, kangra news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved