कोटा। हाडौती में हो रही मूसलाधार बारिश का असर कोटा में भी देखने को मिला। सुबह से हो रही बारिश ने शहर के आधे से ज्यादा इलाको को जलमग्न कर दिया। बारिश का पानी घरो में घुसने से घर में रखे सभी घरेलू सामान पानी में बहने लगे। वहीं चम्बल के निचले इलाको में ही नहीं बल्कि पॉश कॉलोनी में भी पानी ने जमकर तबाही मचाई। कोटा में आए जल के कहर ने नगर निगम प्रशासन की पोल खोलकर रख दी है।
महाराष्ट्र के तट पर हथियारों के साथ चालक दल-रहित स्पीड-बोट मिलने से हड़कंप
दुष्कर्म मामले में दिल्ली हाईकोर्ट के FIR के आदेश को चुनौती देते हुए SC पहुंचे शाहनवाज हुसैन
ममता ने कैबिनेट सहयोगियों से कहा-हस्ताक्षर करने से पहले फाइलों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें
Daily Horoscope