चंडीगढ़। हरियाणा में अब जियोनी मोबाइल
निर्मित किये जाएंगे। हरियाणा सरकार और जियोनी मोबाइल के बीच 500 करोड़ रुपये के प्रारंभिक निवेश के साथ आज एक
समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए हैं, जिसे बाद में बढ़ाकर 1500 करोड़
कर दिया जाएगा।
यह समझौता
ज्ञापन मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा उद्योग मंत्री विपुल गोयल की
उपस्थिति में जियोनी मोबाइल के चैयरमैन लियू लिरोंग तथा हरियाणा राज्य
उद्योग एवं आधारभूत संरचना विकास निगम के बीच हुआ।
उद्योग मंत्री
विपुल गोयल ने
बताया कि मोबाइल
निर्माण हब जिला फरीदाबाद में 40-50 एकड़ भूमि पर स्थापित किया जाएगा, जो अगले तीन वर्षों में लगभग 28000 लोगों रोजगार उपलब्ध करवाएगा। उन्होंने कहा कि
फरीदाबाद में यह एक बड़ा प्रौजेक्ट है और इस तरह के और भी कई प्रौैजेक्ट राज्य में
आएंगे। राज्य में इस तरह की
परियोजनाएं सरकार द्वारा प्रदेश में उद्योग अनुकूल वातावरण बनाए जाने का परिणाम है
और इससे ‘मेक इन इंडिया’ अभियान को प्रोत्साहन मिला है। जियोनी कम्पनी
की 6 लाख मोबाइल प्रति माह बनाने
की योजना है।
देशभर में दशहरे की धूम : लाल किले में रावण दहन, राष्ट्रपति मुर्मु और PM मोदी ने राम-लक्ष्मण को तिलक किया
जब झारखंड के सीएम ने रावण को 'कुलगुरु' बता पुतला दहन से कर दिया था इनकार
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी
Daily Horoscope