जयपुर। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को जयपुर में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पटेल ने ट्वीट कर बताया कि एक पुलिस अधिकारी ने उनसे कहा कि ऐसा उनके जीवन को खतरा होने की वजह से उन्हें गिरफ्तार किया गया है। पटेल के मुताबिक उन्हें जयपुर हवाईअड्डे पर उतरने के बाद गिरफ्तार किया गया।
वहीं पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की गिरफ्तारी पर हैरानी जताते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को राजस्थान सरकार से उन्हें तुरंत रिहा करने को कहा। आम आदमी पार्टी नेता ने ट्वीट कर कहा, गिरफ्तार कर लिया गया? हैरान हूं। वसुंधरा सरकार को उन्हें शीघ्र रिहा करना चाहिए।
पटेल को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने उन्हें बताया कि उन्हें गिरफ्तार करने के लिए ऊपर से आदेश आया है। हार्दिक शुक्रवार को दिल्ली से जयपुर फ्लाइट से पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें जयपुर सिटी में एंट्री नहीं करने दी।
पुलिस का कहना है कि कोर्ट का आदेश बिल्कुल है कि हार्दिक पटेल को कहीं भी जाने के लिए कोर्ट से इजाजत लेनी होगी। पुलिस को इस बात की भी चिंता थी कि वे गुर्जर आंदोलन से जुड़े नेताओं से न मिल लें।
जानकारी के मुताबिक हार्दिक पटेल को पुलिस एस्कॉर्ट के साथ अजमेर भेज दिया गया और जब तक वह उदयपुर पहुंचेंगे पुलिस उनके साथ ही रहेगी।
अमृतपाल सिंह ने कैसे सशस्त्र भारत-विरोधी बल को खड़ा किया, रेंज में आग्नेयास्त्रों का प्रशिक्षण दिया...यहां पढ़िए
नितिन गडकरी को धमकी भरे कॉल, महाराष्ट्र पुलिस ने कर्नाटक जेल का निरीक्षण किया
ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 33.06 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की
Daily Horoscope