• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

तो निष्कासन की अवधि खत्म होते ही गिरफ्तार हो सकते हैं हार्दिक पटेल

hardik Patel may be in arrest today - Udaipur News in Hindi

उदयपुर। पटेल आरक्षण आंदोलन के राष्ट्रीय संयोजक हार्दिक पटेल का 13 जनवरी को गुजरात से निष्कासन की छह माह की अवधि पूरी होने के दिन ही राजसमंद जिले की देलवाड़ा थाना पुलिस ने हार्दिक को बयान देने के लिए तलब किया। पुलिस ने शुक्रवार रात 9 बजे हार्दिक के कैंप स्थल नाकोड़ा नगर जाकर 11 लोगों को शनिवार सुबह देलवाड़ा थाना में उपस्थित होने का नोटिस दिया। वहीं हार्दिक ने आरोप लगाया है कि सरकार की मंशा उन्हें अरेस्ट करने की है। पुलिस द्वारा तलब किए लोगों में मावली के पूर्व विधायक पुष्कर लाल डांगी भी शामिल हैं। हार्दिक के खिलाफ देलवाड़ा थाने में 20 जुलाई 2016 को धारा 383, 143 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। नेगडिय़ा स्थित टोल प्रबंधन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप था कि हार्दिक पटेल, पुष्कर डांगी सहित 11 लोग उदयपुर से नाथद्वारा की तरफ तीन कारों से जाने के दौरान टोल प्लाजा पर टैक्स देने से इनकार कर दिया था। साथ ही ये लोग टोल कर्मियों को मारपीट करने की धमकियां देकर बगैर टैक्स दिए चले गए थे। देलवाड़ा थानाधिकारी समीउल्ला खां ने बताया कि हार्दिक पटेल, पुष्कर लाल डांगी, विपुल पटेल, जयेंद्र पटेल, राहुल पटेल, अभय सिंह, विजय पटेल, बृजेश पटेल, धरम पटेल सहित 11 लोगों को बयान देने के लिए थाने में तलब किया गया है। इधर हार्दिक पटेल ने बताया कि उन्हें पहले से आशंका है कि गुजरात लौटने से पहले सरकार उन्हें दुर्भावनावश गिरफ्तार करवा लेगी। पिछले दिनों जयपुर में एयरपोर्ट से नजरबंद करके हार्दिक को उदयपुर पहुंचा दिया गया था। जयपुर में कई लोग उनसे मिलने एयरपोर्ट आए थे जिनसे मिलने नहीं दिया था। हार्दिक ने बताया कि देलवाड़ा थाने में भी जानबूझ कर फर्जी केस दर्ज किया गया है। 20 जुलाई को वे जन्मदिन पर नाथद्वारा दर्शन करने गए थे। टोल नाके पर किसी भी कर्मचारी को डराया-धमकाया नहीं था। जानबूझ कर मामला दर्ज कराया गया है। नवनिर्माण सेना के जिलाध्यक्ष गेहरी लाल डांगी ने बताया कि अहमदाबाद से वकील रफीद लोखंडवाला और दिलीप पटेल को बुलाया गया है। उदयपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र सिंह हिरन भी शनिवार को देलवाड़ा थाने जाएंगे।

[@ 5 लाख रुपए देकर लाई गई दुल्हन निकली लुटेरी, शादी के 6 दिन बाद भागी]

यह भी पढ़े

Web Title-hardik Patel may be in arrest today
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hardik patel, may, arrest, today, jaipur, udaipur, news of udaipur, rajasthan news, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, breaking news of rajasthan, news of rajasthan, udaipur news, udaipur news in hindi, real time udaipur city news, real time news, udaipur news khas khabar, udaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved