हनुमानगढ़। लिंग जांच के नाम पर ठगी करने के आरोप में राज्य पीसीपीएनडीटी सैल व हरियाणा सिरसा की पीसीपीएनडीटी द्वारा शनिवार को डिकोय ऑपरेशन (बोगस ग्राहक) के तहत की गई संयुक्त कार्रवाई में पकड़े गए तीनों दलालों को रविवार को कोर्ट के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।
पीसीपीएनडीटी सैल, जयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवीर सिंह ने बताया कि अवकाश के कारण भादरा में लगी कोर्ट में तीनों को पेश किया गया। जहां से उन्हें जेसी करने के आदेश मिलने पर जेल भिजवा दिया। उन्होंने बताया कि मामले की तफ्तीश की जा रही है।
ज्ञातव्य हो कि स्वास्थ्य विभाग के मिशन निदेशक नवीन जैन के निर्देशानुसार टाउन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवीरसिंह के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। मामले के अनुसार हरियाणा के सिरसा जिले में पीलीबंगा के 20 वर्षीय युवक सिकंदर सिंह ने 22 हजार रुपए में लिंग जांच करने के लिए गर्भवती व सहयोगी महिला से पैसे लिए थे। वह गर्भवती महिला व सहयोगी महिला को साथ लेकर टाउन में आया और वहां स्थानीय निवासी 20 वर्षीय सलीम खान से मिलवाया। सलीम खान ने उन्हें रमेश शर्मा से मिलवाया तथा लिंग जांच करने की बात कही। रमेश शर्मा गर्भवती व सहयोगी महिला को टाउन में बस स्टैंड के नजदीक स्थित बीकानेर इमेजिंग एंड डायग्नोस्टिक सेंटर पर लेकर गया, जहां पर पंजीकृत सोनोग्राफी में 400 रुपए देकर सामान्य सोनोग्राफी करवाई। सोनोग्राफी होने के कुछ देर बाद रमेश शर्मा ने गर्भवती व सहयोगी महिला को लिंग जांच का होना बताया।
राज्य पीसीपीएनडीटी टीम द्वारा समस्त कार्रवाई को ट्रैस किया जा रहा था। रमेश शर्मा की पत्नी कविता शर्मा जनवरी माह में लिंग जांच के आरोप में दलाली करते हुए पकड़ी गई थी, जो अभी जमानत पर है। शनिवार को उसका पति रमेश शर्मा भी राज्य पीसीपीएनडीटी सैल की कार्रवाई के दौरान पकड़ा गया। 52 वर्षीय रमेश शर्मा द्वारा बिना लिंग जांच किए 22 हजार रुपए लिए गए। टीम द्वारा पंजीकृत सोनोग्राफी सेंटर की जांच करने पर भी पाया कि किसी प्रकार की लिंग जांच नहीं हुई, जबकि तीनों दलालों द्वारा गर्भवती महिलाओं को लिंग जांच करने के नाम पर ठगा गया। सिकंदर सिंह व सलीम खान से पांच-पांच हजार रुपए व रमेश शर्मा से 12 हजार रुपए बरामद किए गए। ये वहीं नोट थे, जो टीम ने गर्भवती महिलाओं को दिए थे। पीसीपीएनडीटी की धारा 5 (2) व आईपीसी की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
टीम में सीकर पीसीपीएनडीटी समन्वयक नंदलाल पूनिया, सीआई हरिनारायण शर्मा, एसआई विक्रम सिंह, हरियाणा टीम सिरसा से डॉ. विरेश भूषण शामिल थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के अनुसार हनुमानगढ़ में कार्रवाई व गत दिवस हुई अनेक डिकोय में राजस्थान और हरियाणा की टीमों का आपस में अच्छा तालमेल रहा।
खास ख़बर Exclusive: सदियों पुरानी
सोहराय को बचाने का बीड़ा उठाया महिलाओं ने See photos
'मोदी सरनेम' टिप्पणी मामले में राहुल गांधी सूरत कार्ट में होंगे पेश, दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे, देखें तस्वीरें...
BIHAR : सीवान रेलवे स्टेशन पर ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन से विस्फोटक बरामद, देखें तस्वीरें...
मनसे प्रमुख राज ठाकरे के खुलासे के बाद माहिम समुद्र तट पर दरगाह अतिक्रमण स्थल तोड़ने का अभियान शुरू
Daily Horoscope