हनुमानगढ़। नोहर-भादरा रोड़ पर नेठराना प्याऊ के पास तिराहे पर शुक्रवार रात 8 बजे नाकाबंदी के दौरान एक कार से 2.85 लाख रुपए नकद व तीन किलो वजनी चांदी की सिल्ली बरामद हुई। कार में दो लोग थे। पूछताछ में वे रुपयों और चांदी के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। अलग-अलग पूछताछ करने पर दोनों ने अलग-अलग जवाब दिया। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर नकदी और चांदी को जब्त कर थाने लाया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
पुलिस थाना गोगामेड़ी के प्रशिक्षु थानाधिकारी लखवीरसिंह गिल ने बताया कि गिरफ्तार रोहताश सोनी (24) पुत्र दुलीचंद सोनी निवासी वार्ड नंबर 24 रावतसर व अजय (40) पुत्र मोहनलाल सोनी निवासी वार्ड नंबर 21, रावतसर हैं। उनकी कार से दो हजार रुपए के 20 नए नोट, 79 हजार रुपए के सिक्के (जिसमें दो, पांच व 10 रुपए के सिक्के) और 10 रुपए, 20 रुपए, 50 रुपए एवं 100 के नए-पुराने नोटों की गड्डियां तथा करीब तीन किलो वजनी चांदी जैसी धातु की सिल्ली एवं एक लैपटॉप बरामद हुए। सिक्कों की थैलियों पर एक्सिस बैंक की पर्ची व मुहर लगी हुई है। थानाधिकारी ने बताया कि इतनी बड़ी रकम व चांदी कहां से लाई गई है। यह जांच के बाद पता चल पाएगा।
बेटी की शादी में पहुंचे आमिर खान, परिवार ने नहीं लिया जोडा, तस्वीरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने की मुलाकात
प्रियंका गांधी ने अमित शाह से की मुलाकात, वायनाड के लिए वित्तीय सहायता की मांग
राहुल और प्रियंका गांधी निषेधाज्ञा तोड़ने के लिए आतुर हैं : दिनेश प्रताप सिंह
Daily Horoscope