जयपुर। दिल्ली रोड स्थित खोले के हनुमान मंदिर में रविवार को अन्न्कूट महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मंदिर परिसर को आकर्षक सजावट की जाएगी। मंदिर में नयनाभिराम झांकियां सजाई जाएंगी । समारोह में कई कलाकार अंजनी के लाल की महिमा का बखान कर भक्तों को रामनाम के सरोवर में डुबकी लगवाएंगे। मंदिर में 56 भोग की झांकी भी सजाई जाएगी। श्री नरवर आश्रम सेवा समिति के अध्यक्ष गिरधारी लाल शर्मा ने बताया कि खोले के हनुमानजी में होने अन्नकूट के दौरान 1 लाख से अधिक श्रद्धालु पंगत प्रसादी ग्रहण करेंगे। ब्रह्मलीन बाबा राधेलाल चौबे की बनाई पर पराओं के अनुसार सभी लोग एक साथ प्रसाद ग्रहण करेंगे। इस बार द्वादश ज्योतिर्लिंग की झांकी भी आकर्षण का केंद्र रहेगी।
मुख्य संयोजक ओम रावत ने बताया कि अन्नकूट में मूंग, चौला, बाजरा, चावल, मिक्स सब्जी, कढ़ी के साथ हलवा और दाल की पकौड़ी भी प्रसादी में शामिल की जाएगी। उत्सव के दौरान रविवार को हनुमान जी के फल सब्जी की झांकी, श्री आनंदेश्वर महादेव के अन्न की झांकी, सियारामजी महाराज के छप्पन भोग की झांकी, परिसर में मौजूद अन्य मंदिरों में भी झांकिया सजाई जाएंगी।
यह भी पढ़े : नोटबंदी का ऐसा असर देखा है क्या... देखिए
तस्वीरें...
यह भी पढ़े : युवराज सिंह की शादी लीग थीम पर, जाने क्या होगा इस शादी में
रेसलर्स ने कहा, हम अपने मेडल गंगा में बहा देंगे, इंडिया गेट पर भूख हड़ताल करेंगे
अगर हम सब मिलकर चलेंगे तो सरकार हमारी आएगी - अशोक गहलोत
दिल्ली शराब घोटाले में सिसोदिया को बेल देने से दिल्ली हाई कोर्ट का इनकार
Daily Horoscope