लुधियाना ... जम्मू कश्मीर के उड़ी में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए मंगलवार को लुधियाना में सभी पेट्रोल पंपों को आधे घंटे के लिए बंद रखा गया। लुधियाना के करीब 365 पंपों पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। जीटी रोड स्थित इंडियन पेट्रोलियम पंप पर आधे घंटे श्रद्धांजलि देने के उपरांत कवरप्रीत सिंह ने कहा कि उड़ी की घटना ने देश को झकझोर दिया है। उन्होंने कहा कि पंप बंद कर पेट्रोल पंप एसोसिएशन की ओर से श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान वाहन चालकों ने आधे घंटे तक सहयोग करते हुए अपने वाहनों को साइड में लगाकर शहीदों के प्रति सहानुभूति जताई। उन्होंने कहा कि हमें राष्ट्र के प्रति समर्पित भावना से काम करना चाहिए और सैनिकों को हौसला व सम्मान देने के लिए तत्पर रहना चाहिए। इस दौरान पंकज जल्होत्रा, हरमेल सिंह, अमरजीत सिंह, परनप्रीत सिंह आदि मुख्य तौर पर उपस्थित थे।
ब्रिटेन ने प्रधानमंत्री मोदी को जी7 शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया
नीतीश ने एनआरआई लोगों से बिहार में निवेश का आग्रह किया
सीबीआई ने एक करोड़ की रिश्वत मामले में रेल अधिकारी किया गिरफ्तार
Daily Horoscope