नूंह। खूंटा गांव के ग्रामीणों की चालीस सालों से चली आ रही मांग कई मुसीबतें देने के साथ पूरी होने जा रही है। बताया जा रहा है कि राज्य सरकार ने ग्रामीणों की मांग तो पूरी कर दी है। लेकिन अधूरे मन के साथ। ग्रामीणों ने कहा कि वे पिछले चालीस सालों से सड़क की मांग कर रहे थे। जो पूरी होने जा रही है। लेकिन इस दौरान प्रशासन की ओर से बीच मार्ग में बाधा बन रहे बिजली के खंभों को भी नहीं हटाया गया है। जो कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं। गांव के लोगों का आरोप है कि सड़क के बीच से बिजली के खंबे और ट्रांसफार्मर को हटाने के लिए वे कई बार ग्रामीणों से गुहार लगा चुके हैं। लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। गांव खूंटा के ग्रामीणों के मुताबिक गांव को करोड़ों रुपए की लागत से गुलालता गांव से जोड़ा जा रहा है। करीब 40 साल से वे इस सड़क के निर्माण की मांग करते आ रहे हैं। उनका कहना है कि पहली बार उनके गांव को सड़क से जोड़ा रहा है। लेकिन सड़क के बीच आ रहे बिजली के खंभे को हटाने की बजाय विभागीय अधिकारी खानापूर्ति करने में जुटे हैं।
यह भी पढ़े :आय से अधिकCASH तो टैक्स, 200%जुर्माना,बैंक12-13को भी खुलेंगे
यह भी पढ़े :नोट बंद:आमजन को कितना लाभ/हानि
सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग की सुरक्षा का आदेश दिया, मुस्लिमों के प्रवेश पर लगी रोक हटाई
झारखंड की खदानों से निकाली जाने वाली मिथेन गैस देश भर की रसोइयों में पहुंचेगी, जल्द शुरू होगा उत्पादन
पत्नी से मिलना चाहता था ठग सुकेश चंद्रशेखर, दो बार जेल में भूख हड़ताल पर गया, अधिकारी परेशान
Daily Horoscope