इस टेप में हाफिज सईद ने कहा है कि परसों शाम को चार नौजवान जम्मू के अखनूर
में स्थित कैम्प में दाखलि हुए। आगे हाफिज सईद ने कहा कि वे आर्मी कैम्प
में दाखिल हुए और उन्होंने भारतीय सुरक्षा बलों के 10 कैम्प को नेस्तनाबूद
कर दिया और सुरक्षति वापस लौट आए और उनका बाल-बांका भी नहीं हुआ. ये एक
किरदार है,
यही है सर्जिकल स्ट्राइक। ज्ञातव्य है कि जम्मू-कश्मीर के अखनूर
सेक्टर में 9 जनवरी को एलओसी के पास बटाल गांव में जीआरईएफ कैंप आतंकी
हमला हुआ था। इस हमले में जीआरईएफ के 3 कर्मचारी मारे गए थे।
बालासोर हादसे के बाद ओडिशा के बरगढ़ में मालगाड़ी पटरी से उतरी
बिहार में निमार्णाधीन पुल गिरने पर नीतीश ने मानी गलती, कहा- ठीक से नहीं बन रहा था
कांग्रेस ने रेल हादसों के लिए अंग्रेजों को जिम्मेदार नहीं ठहराया: राहुल गांधी
Daily Horoscope