• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मनाया गया गुरू गोविन्द सिंह का 350वां प्रकाशोत्सव

Guru Gobind Singh 350th celebration of lights in azamgarh - Azamgarh News in Hindi

आजमगढ़। श्री सुन्दर गुरूद्वारा मातबरगंज में श्री गुरू गोविन्द सिंह जी का 350वां प्रकाशोत्सव गुरूवार को श्रद्घा व उत्साह पूर्वक मनाया गया। पांच प्यारों क सरजन करता, सरवंश दानी गुरू गोविन्द सिंह जी का प्रकाश उत्सव मनाने गुरूद्वारे में सुबह से ही संगते बड़े, बच्चे, महिलाएं एकत्र होकर गुरू जी की पवित्र वाणी का कीर्तन ज्ञानी सुनील सिंह द्वारा श्रवण किया और अपना जीवन सफल किया। इस मौके पर सभी धर्मो के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
ज्ञानी सुनील सिंह ने कहा कि गुरू गोविन्द सिंह जी का जन्म वर्ष 1666 में माता गुजरी देवी के उदर से पटना साहिब में हुआ था। उस समय उनके पिता श्री गुरू तेग बहादुर जी ढाका में गुरमति प्रचार के लिये गये हुये थे। कुछ सामय बाद वे परिवार सहित आनन्दपरु साहिब आ गये। यहां पन आपने फारसी, हिन्दी, संस्कृत, बृजभाषा का ज्ञान प्राप्त किया। घोडे की सवारी, शस्त्र विद्या का अभ्यास कर निपुणता हासिल की। 9 वर्ष की आयु में पिता गुरू तेज बहादुर साहिब की शहीदी केे बाद उन्हें गुरू गद्दी दी गयी। अपने दरबार में 52 कवियों को रखा, वीर रस का साहित्य तैयार करवा कर उसे रणजीत लगाए नाम दिया गया। पौंटा साहब, मुक्तसर, दमदमा साहिब कई नगर बसाये। समाकालिन शासक औरंगजेब, बहादुर शाह जफर के समय कई युद्घ लड़े गये। उनके दो पुत्र दिवारों में चुनवाये गये, दो पुत्र चमकौर साहिब में शहीद हुये। फूलपुर प्रतिनिधि के अनुसार सिख धर्म के दसवें गुरू गोविंद सिंह जी के 350 वें जयंती प्रकाश उत्सव पर नगर के शनीचर बाजार संगत जी गली स्थित गुरूद्वारा गुरू नानक देव जी में सिख धर्म के लोगों व अनुवायियों ने गुरू ग्रंथ साहिब के समक्ष श्रद्धा से मत्था टेका व गुरूमुखी (वाणी) अरदास किया।

गुरूवार को संगत जी गुरूद्वारा परिसर में प्रकाश पर्व पर नगर सहित आस पास के श्रद्धालुजन द्वारा पांचों वाणी के पाठ के बाद दोपहर में भजन कीर्तन ( गुरूमुखी) व अरदास के बाद प्रसाद वितरण किया गया। साथ ही श्रद्वालुओं द्वारा गुरूद्वारा परिसर में दीप जला कर प्रकाश उत्सव मनाया गया। गुरूनानक देव जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए। मां दुर्गा भजन कीर्तन मण्डली द्वारा गुरूवाणी सहित भजन प्रस्तुत किया गया।


[@ छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को सरेआम पीटा, वीडियो वायरल]

यह भी पढ़े

Web Title-Guru Gobind Singh 350th celebration of lights in azamgarh
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: guru gobind singh, 350th celebration, of lights, azamgarh, up news, up hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, azamgarh news, azamgarh news in hindi, real time azamgarh city news, real time news, azamgarh news khas khabar, azamgarh news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved