गुरुग्राम। शहर के रेलवे स्टेशन पर इन दिनों बेटिकट यात्री कुछ ज्यादा ही पकड़े जाते हैं। जिसके पीछे यहां टीटीई कि संख्या कम व पैसेंजर की संख्या ज्यादा होना माना जा रहा है। दिल्ली डिविजन की ओर से यहां 6 टीटीई लगाया गया है जबकि यह टीटीई काफी पहले की पैसेंजर संख्या को ध्यान में रखते हुए लगाए गए थे। लेकिन अब यहां से रोजाना 50 हजार के करीब पैसेंजर ट्रेनों में सफर करते हैं। ऐसे 6 टीटीई से यहां की व्यवस्था को संभालना मुश्किल हो जाता है। [@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे]
जिस वजह से बेटिकट यात्री काफी आराम से ट्रेनें में चढ़ जाया करते हैं। जिससे रेवेन्यू का लॉश भी होता है। दिल्ली डिविजन ने भी इस बात को स्वीकार किया था कि सीटीआई चेकिंग में एक लाख के करीब जुर्माना वसूला जाता है। जिससे पता चलता कि यहां से ज्यादा बेटिकट यात्री ट्रेनों में सफर करते हैं।
स्टेशन सुपरिेंटेंडेंट धर्मवीर यादव ने बताया कि यहां 6 टीटीई हैं, लेकिन पैसेंजर पहले के मुताबिक पैसेंजर भी काफी जयादा बढ़ गए हैं। यहां टीटीई की ड्यूटी लगाने की जिम्मेवारी डिविजनल व जोनल अधिकारियों के अधिकार क्षेत्र में आता है। वहीं डीआरएम अरुण अरोड़ा का कहना है कि स्टेशन की कमियों को बताना स्टेशन के अधिकारियों की जिम्मेवारी है। जिसके बाद उस दिशा में पहल की जाती है।
साबरमती TO नैनी जेल : यूपी पुलिस अतीक अहमद को लेकर प्रयागराज पहुंची, काफीला नैनी जेल से 50 किमी दूर
सलमान खान को धमकी देने वाले जोधपुर के शख्स को 3 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेजा गया
पंजाब में गिरफ्तार खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह का गनमैन
Daily Horoscope