अजमेर। गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया बुधवार को अजमेर में मीडिया पर भडक़ गए। मीडियाकर्मियों द्वारा राज्य में लॉ एन्ड ऑर्डर की बिगड़ी स्थिति और अजमेर में खुलेआम हुई गैंगवार से जुड़े सवाल पर कटारिया ने कहा कि मैं इन मामलों में कोई बात नहीं करूंगा। यह बात करने की जगह नहीं है। भले ही सारा मीडिया आ जाए मैं फेस करने को तैयार हूं। कटारिया बुधवार को गढ़ी मालियान में पूर्व भाजपा कार्यकता कैलाश कच्छावा की प्रतिमा का अनावरण करने अजमेर आए थे। कार्यक्रम के बाद मीडिया ने उनसे बातचीत की। मीडियाकर्मियों ने उनसे अजमेर में हिस्ट्रीशीटर की हत्या और राज्य में कानून की बिगड़ती स्थिति का सवाल दागा तो कटारिया की त्योरियां चढ़ गई। उन्होंने कहा कि यह सवाल पूछने की कोई जगह नहीं है। मैं राज्य के लॉ एन्ड ऑर्डर पर न तो कोई बात करूंगा, न कुछ कहूंगा। चाहे पूरे राज्य का मीडिया आ जाए, मैं उसका सामना करने को तैयार हूं। इसके बाद कटारिया बिना कोई बात किए वापस रवाना हो गए। [@ यहां पेड़ों की रक्षा को 363 लोगों ने दिया था बलिदान] [@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
प्रधानमंत्री मोदी ने काशी में रखी स्टेडियम की आधारशिला, कहा - 'जो खेलेगा, वही खिलेगा'
जयपुर में राहुल-खड़गे ने दिया जीत का मंत्र : भाजपा वालों से पूछो सवाल-मोदी और अडाणी का क्या है रिश्ता, राज्य सरकार की योजनाओं को जनता की बीच ले जाओ
इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग में कोई दिक्कत नहीं, दिक्कत वहां है जहां परिवार में 2 पार्टियां हो गई : तेजस्वी
Daily Horoscope