जयपुर । एसबीसी आरक्षण को लेकर गुर्जर नेताओं में ही आपस में दो फाड़ हो गए है। शासन सचिवालय में हुई बैठक में गुर्जर नेता हिम्मत सिंह और रूप सिंह दोनों आपस में भिड़ गए। वहीं गुर्जर नेताओं के आपस में भिड़ते देख कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला मीडिया से बातचीत किए बिना सचिवालय से रवाना हो गए। गुर्जर नेता रूप सिंह ने कहा कि गुर्जरों ने सरकार की मंत्रीमंडल समिति के सामने तीन बिंदुओं पर चर्चा की है। इसके तहत एसबीसी आरक्षण नहीं मिलने तक नौकरी की भर्तियों की स्थिति को यथावथ रखा जाए। वहीं जो एसबीसी आरक्षण का लाभ ले चुके है उनकी नौकरी पर कोई असर नहीं हो। तीसरा बिंदू यह कि एसबीसी के तहत 5 फीसदी आरक्षण मिले चाहे ये पचास फीसदी से अधिक ही क्यों ना हो। वहीं गुर्जर नेता रूप सिंह के इस बयान से अलग गुर्जर नेता हिम्मत सिंह ने आरोप लगाया कि रूप सिंह को लालबत्ती चाहिए, इसलिए वो यहां आए है।
गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति की तरफ से अधिकृत रूप से मेरा ही बयान मान्य होगा। उन्होंने कहा कि गुर्जरों को पचास फीसदी के अंदर ही आरक्षण ही चाहिये। उन्होंने कहा कि अब सरकार से 15 जनवरी 2017 को बातचीत होगी। वहीं सरकार ने आश्वास्त किया है कि हर लीगल पहलू को देखा जा रहा है।वहीं शासन सचिवालय के समिति कक्ष एक में हुई बैठक में गुर्जर नेता हिम्मत सिंह और रूप सिंह आपस में बयान जारी करने को लेकर उलझ गए। इससे नाराज होकर कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की। [@ 27 लाख की यह कार साढ़े 53 लाख में हुई नीलाम, जानें क्यों हुआ ऐसा]
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कर्नाटक: पीएम मोदी के रोड शो के दौरान सुरक्षा में सेंध, एक गिरफ्तार
भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने पूछा, क्या राहुल के लिए अलग कानून बने
Daily Horoscope