कैथल। विधानसभा
कैथल के गाँव धौंस से दो अलग -अलग गुर्जर परिवारों ने भाजपा पार्टी को
अलविदा कहकर अखिल भारतीय कॉंग्रेस राष्ट्रीय प्रभारी व कैथल से मौजूदा
विधायक चौ: रणदीप सुरजेवाला की अगुवाई में काँग्रेस का दामन थामा।
पहला
परिवार रूलिया राम गुर्जर ,सतीश ,श्यामलाल ,डॉ पहलू राम ,रामधारी ,गुरनाम
,शिब्बा ,बबली व दूसरा परिवार में रामचंद्र गुर्जर, करेशन , हिस्म ,शीटु
,गुरमीत ,मीती, प्रीतम ,शमशेर मास्टर व गुरचरण नम्बरदार दोनों परिवार भाजपा
पार्टी को अलविदा कह कॉंग्रेस में शामिल हुए। कॉंग्रेस पार्टी में शामिल
होने वाले परिवारों ने कहा कि जात-पात की राजनीति से दूर ,36 बिरादरी के
नेता व विकासपुरुष रणदीप सुरजेवाला जी की मेहनत व राजनीतिक गलियारों में
बढ़ रहे उनके कद से प्रेरित होकर ही हम सुरजेवाला जी का हाथ थामते हैं। कॉंग्रेस पार्टी में शामिल
होने वाले परिवारों का सुरजेवाला ने स्वागत किया व पार्टी में
पूरा मान व सम्मान देने का भरोसा दिया।
सऊदी अरब ने भारत सहित 16 देशों में नागरिकों की यात्रा पर लगाया प्रतिबंध
डब्ल्यूएचओ द्वारा देश की आशा बहनों को सम्मान मिलना पूरे देश के लिए गर्व का विषय : प्रियंका गांधी
दिल्ली दंगों की साजिश का मामला : हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता की जमानत याचिका पर नोटिस जारी किया
Daily Horoscope