• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जन संवाद में लोगों की परेशानियों को दूर करने के दिशा-निर्देश : मूल चंद शर्मा

Guidelines to remove people problems in public dialogue: Mool Chand Sharma - News in Hindi

हथीन। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार आम लोगों के हितों को ध्यान में रखकर अंत्योदय की भावना से कार्य कर रही है। सरकार गरीब परिवारों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए ऐसे परिवारों की वार्षिक आय को बढ़ाने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार आमजन के जीवन को सुगम बनाने के लिए कृतसंकल्प है। मूलचंद शर्मा गत देर सायं हथीन खंड के गांव घुडावली व लखनाका में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासियों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों द्वारा रखी गई समस्याओं का समाधान दिलाने के लिए जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित जिलाधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। परिवहन मंत्री ने ग्रामीणों की परेशानियों को ध्यानपूर्वक सुनकर संबंधित विभागों के जिलाधिकारियों को इन समस्याओं का समाधान अति शीघ्र करने के निर्देश दिए।
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि परिवार पहचान पत्र के माध्यम से आमजन को सरकारी सेवा सुविधाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। परिवार पहचान पत्र में दर्ज परिवार की वार्षिक आमदनी के आधार पर ही पात्र व्यक्तियों के बीपीएल तथा चिरायु आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख रुपए का वार्षिक स्वास्थ्य बीमा के कार्ड बनाए जा रहे हैं, जिनका लाभपात्र परिवार फायदा भी उठा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विकास कार्यों को गति प्रदान कर रही है। मुंबई बड़ोदरा एक्सप्रेस-वे, केएमपी, केजीपी, राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह-जगह ऊपरगामी पुल निर्माण आदि के माध्यम से आज लोग घंटों के सफर को मिनटों में तय कर रहे है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आगामी दो महीने में सभी सडक़ों के सुधारीकरण व सौंदर्यीकरण का कार्य कर दिया जाएगा। इसके साथ-साथ गांवों के 5 करम के रास्तों को हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के माध्यम से पक्का करवाया जाएगा।
मूल चंद शर्मा ने गांव घुडावली के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान में अपनी अहम भूमिका निभाई है, जिसके परिणाम स्वरूप घुडावली में 1000 लडक़ों पर 1350 लड़कियों का लिंगानुपात हैं। उन्होंने उजीना से दिन में एक बार चलने वाली हरियाणा रोडवेज की बस को अब से दो बार चलाए जाने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Guidelines to remove people problems in public dialogue: Mool Chand Sharma
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: elephant, transport minister, moolchand sharma, state government, antyodaya, common people, annual income, poor families, mainstream, society, government\s determination, common man, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved