गुरदासपुर। आम आदमी पार्टी के पंजाब कन्वीनर गुरप्रीत सिंह
घुग्गी ने बटाला में आज चुनावी प्रचार के चलते गुरप्रीत सिंह
घुग्गी वोट मागने के लिए उतरे सड़को पर बटाला के मुख्या बाज़ारो में डोर तो
डोर कैम्पिंग की और धार्मिक स्थलों पर भी नतमस्तक हुए। [@ नए नोटों के बारे में जानें अहम बातें, नोटबंदी से आपकी चिंता हो जायेगी दूर]
वहीँ गुरप्रीत सिंह
का कहना था की आज दूसरा दिन है उनका बटाला में प्रचार का और लोगो का समर्थन
खुलकर मिल रहा है। वहीँ पूछे गए सवाल पर की गुरप्रीत सिंह घुग्गी का नाम
क्यों बदला तो गुरप्रीत घुग्गी का कहना था की घुग्गी भी उनका नाम है और
गुरप्रीत सिंह वर्डचा भी उनका घुग्गी हटाने पर उनका कहना था की जब वह आम
आदमी पार्टी के कन्वीनर बने तो उसके बाद उन्होंने घुग्गी हटा दिया क्योंकि
उन्हें पार्टी की आधकारिक स्टेटमेंट जारी करनी होती थी वहीँ वह अपने
माजिकया ढंग से जवाब देने भी नहीं भूले। वहीँ गुरप्रीत सिंह के साथ बड़ी
गिनती में आम आदमी पार्टी के वोलुंटेर्स भी शामिल थे।
पीएम मोदी 31 मई को शिमला से लाभार्थियों के साथ करेंगे बात
अमित शाह प्रधानमंत्री संग्रहालय देखने पहुंचे
गुजरात चुनाव से पहले भाजपा का 51,000 बूथों के मतदाताओं तक पहुंचने का लक्ष्य
Daily Horoscope