अजमेर। जीआरपी ने स्टेशन पर आठ लाख रुपए के दो-दो हजार के चार सौ नोट जप्त किये है । पुलिस ने धारा 102 सीआरपीसी में मामला दर्ज कर कार्यवाही प्रारम्भ की है। [@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे] [@ गजब का टैलेंट, पैरों से पत्थर तराश बना देते हैं मूर्तियां]
जीआरपी थानाधिकारी सम्पतराज ने बताया कि रेलवे पुलिस द्वारा मादक प्रदार्थ तस्करी व राेकथाम अपराध के लिए विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है ।
इसी के दाैरान शुक्रवार को अजमेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म न. एक पर गस्त चैकिंग के दौरान स्पेशल टीम को सुल्तानपुर कोटा निवासी हेमन्त कुमार यादव के पास दाे-दाे हजार के नये नाेट कुल 400 नाेट के आठ लाख रुपय मिले । बड़ी संख्या में पाए गए नोटों की पूछताछ पर आरोपी कुछ बताने में असमर्थ निकाला नहीं कोई कागजात मिले जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है । राशि जप्त कर धारा 102 में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है, गांधी किसी से माफी नहीं मांगता - राहुल गांधी
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेस में गलत बयानी की और विषय पर कुछ नहीं बोला - भाजपा
पीएम मोदी ने बेंगलुरु में बहुप्रतीक्षित व्हाइटफील्ड मेट्रो लाइन का किया उद्घाटन..देखे तस्वीरें
Daily Horoscope