• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अटल सेवा केंद्र के नाम से जाने जाएंगे ग्राम सचिवालय - मुख्यमंत्री

gram secretariat will be called Atal service center - CM - Rohtak News in Hindi

रोहतक। मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने अपनी रैली के दौर में रविवार को आखिरी रैली रोहतक के सांपला में की। सुशासन रैली के नाम से हुई इस रैली में मुख्यमंत्री ने सभी ग्राम सचिवालय को अटल सेवा केंद्र के नाम से पहचाने जाने और हरियाणा के सौ गांवों को वाई फाई से जोड़ने की घोषणा की। उन्होंने रैली के दौरान इलाके के साथ प्रदेश के लिए कई घोषणाएं भी की। सीएम खट्टर की विधानसभा स्तर पर ये आखिरी रैली थी। इस मौके पर सीएम ने कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार बनने के बाद अब तक 80 हजार करोड़ के एमओयू पर साइन हो चुके हैं और आने वाले समय में छह लाख करोड़ के एमओयू और होंगे। साथ ही उन्होंने कुंडली मानेसर पलवल हाइवे के दो किलोमीटर एरिया में औद्योगिक विकास किए जाने की बात भी कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि पलवल में स्किल डवलपमेंट यूनिवर्सिटी खोले जाने की घोषणा की। जिसमें एक माह से एक साल तक के करीब आठ सौ कोर्स संचालित होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने पिछले दो साल में 31 हजार नौकरियां देने की दिशा में काम किया है। जबकि कांग्रेस ने अपने दस साल में महज 33 हजार नौकरियां ही दी थी। उन्होंने प्रदेश के सभी 48 सब डिवीजनों में सीएम विंडो के नए केंद्र खोले जाने और 22 महिला काॅलेज भी खोले जाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अब हर बीस किलोमीटर के एरिया में एक महिला काॅलेज होगा। सांपला में उन्होंने आज से ही एसडीएम लगाने की घोषणा की। तरुण पावरिया को एसडीएम लगाया गया है। साथ ही सांपला को 15 करोड़ रुपए विकास के लिए देने का भी ऐलान किया। अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि हुड्डा ने कभी अपने इलाके में विकास कार्य नहीं करवाया। पहले उन्हें भ्रम था कि गढ़ी सांपला किलोई का विकास हुआ होगा। लेकिन यहां आने पर हकीकत मालूम चली। हुड्डा ने सिर्फ अपने परिवार और गांधी परिवार के लिए ही सबकुछ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले हुड्डा जांच कराने और कमीशन बैठाने की बात करते थे। लेकिन जब धींगड़ा कमीशन की जांच शुरू हुई तो वे घबराने लगे। आखिर इसकी सच्चाई तो वे खुद यानी हुड्डा ही बताएं। उन्होंने इस बात से साफ इंकार किया कि सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कमीशन की रिपोर्ट आने पर दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। वहीं रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय इस्पात मंत्री बीरेंद्र सिंह ने रोहतक लोकसभा क्षेत्र और गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की। केंद्रीय मंत्री के भाषण में भी पूर्व सीएम हुड्डा निशाने पर रहे और उन्होंने हुड्डा पर जमीन घोटाले के आरोप लगाए। रैली में केंद्रीय इस्पात मंत्री बीरेंद्र सिंह, हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, परिवहन मंत्री कृष्णलाल पंवार, सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला भी मौजूद रहे।[@ छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को सरेआम पीटा, वीडियो वायरल]

यह भी पढ़े

Web Title-gram secretariat will be called Atal service center - CM
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: gram secretariat will be called atal service center - cm, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, rohtak news, rohtak news in hindi, real time rohtak city news, real time news, rohtak news khas khabar, rohtak news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved