• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

शिक्षा संस्थानों का ढांचागत विकास सरकार की प्राथमिकता: सुधीर

governments priority infrastructure of educational institutions: Sudhir - Kangra News in Hindi

धर्मशाला (कांगड़ा ) आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सुधीर शर्मा ने शनिवार को सेंट मैरी हाई स्कूल, सिद्धबाड़ी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा संस्थानों के ढांचागत विकास और विद्यार्थियों को अत्याधुनिक सुविधायें उपलब्ध करवाने पर बल दे रही है। शर्मा ने कहा कि अध्यापकों को अपने विषय से सम्बन्धित जानकारी नियमित रूप से बढ़ाने की आवश्यकता रहती है।
प्रदेश सरकार ने स्कूल प्रमुखों को शैक्षणिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से स्वयं सिद्धम परियोजना 2153 स्कूलों में प्रारंभ की है, जिससे बेब पोर्टल के माध्यम से शिक्षकों व छात्रों को अपनी समस्याओं के समाधान मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की सुविधा के लिये मुख्यमंत्री ज्ञानदीप योजना शुरू की गई है जिसके अन्र्तगत सभी हिमाचली छात्रों को 10 लाख रूपये तक के शैक्षणिक ऋण पर 4 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है।
सुधीर ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे प्रतिस्पर्धा के दौर में कड़ी मेहनत कर हर चुनौती का सामना करने के लिए अपने आपको तैयार रखें। उन्होंने कहा कि आज के दौर में वही आगे बढ़ पाएगा, जिसमें प्रतियोगिता की भावना होगी । उन्होंने विद्यार्थियों से शिक्षा के साथ खेल तथा अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में भी बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया। इसके उपरांत सुधीर शर्मा ने सिद्धपुर के वाडज़् नम्बर-16 में बनने वाले जिम व पार्क का शिलान्यास किया।
उन्होंने कहा कि धमज़्शाला शहर में लोगों को मनोरंजन, आराम एवं टहलने की बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रत्येक वार्ड में पार्क विकसित किए जा रहे हैं। इन पार्कों में बच्चों के खेलने की सुविधा, बड़े एवं बुजुर्गों को टहलने एवं आराम की सुविधा और युवाओं के लिए ओपन एयर जिम स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत धर्मशाला को विकास के आदशज़् के रूप में विकसित करने पर बल दिया जा रहा है।
इस अवसर पर महापौर रजनी व्यास, उप महापौर देवेन्द्र जग्गी, आयुक्त नगर निगम कैप्टन जेएम पठानिया, शहरी कांग्रेस अध्यक्ष आरपी चोपडा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश धीमान, एसडीएम श्रवण मांटा, अधिशासी अभियंता नगर निगम राहुल दूबे, उप प्रधानाचाज़् सेंट मैरी हाई स्कूल प्रेमा, प्रधानाचार्य माउंट कामज़्ल स्कूल ठाकुरद्वारा जेम्स मैनमपुरम, बच्चों के अभिभावकों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
खास खबर EXCLUSIVE : देवराहा बाबा की कहानी,बाबा बालकदास की जुबानी

यह भी पढ़े

Web Title-governments priority infrastructure of educational institutions: Sudhir
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: governments, priority, infrastructure, educational, institutions, sudhir, kangra news, himachal news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kangra news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved