धर्मंशाला। नेता विपक्ष प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि उन्हें सत्र के आखिरी दिन समस्याओं के समाधान की उम्मीद थी लेकिन विपक्ष के पक्ष को नहीं सुना गया। भाजपा के निलंबित विधायकों को आज भी गेट पर ही रोक लिया गया हालांकि वह विपक्ष लॉज में तो बैठ ही सकते थे। विधानसभा में लगातार नियमों को बदला जा रहा है।
उन्होंने कहा कि नियम-62 के तहत सदन में विपक्ष द्वारा लाए गए ध्यानाकषर्ण प्रस्ताव में तत्कालीन घटनाओं की ओर ध्यान आकर्षित किया जाता है जिसके तहत विधायक जयराम ठाकुर ने कुल्लू के बंजार में आईएस के संदिग्ध आतंकी के मुद्दे पर चर्चा चाहते थे लेकिन इसे भी अनुमति नहीं दी गई। विचित्र बात तो यह हुई कि चर्चा करवाने की बजाय लिखित कॉपी थमा दी गई।
धूमल ने कहा कि आईएसआईएस का संदिग्ध पकड़ा जाना गंभीर घटना है जिस पर सरकार ने चर्चा नहीं करवाई। उन्होंने कहा कि जब अध्यक्ष ने विपक्ष की कोई बात मानी ही नहीं तो वह सदन में भी क्यों बैठे रहते। उन्होंने कहा कि विपक्ष लोकहित के मामलों को सदन तथा सदन के बाहर आगे भी इसी तरह उठाते रहेंगे। सदन में अगर उनकी बात नहीं सुनी जाएगी तो जनता की अदालत में बात रखेंगे और जनता का फतवा लाकर हिमाचल में भाजपा की सरकार बनाऐंगे।
इंदौर में रामनवमी पर हुआ बड़ा हादसा : एक मंदिर की बावड़ी की छत्त गिरी, 25 लोग दबे,18को बचाया...देखें तस्वीरें
राजस्थान के रहने वाले तमिलनाडु कैडर के आईपीएस ने 40 लोगों के तोड़े दांत, मुद्दा गरमाया तो सीएम ने किया सस्पेंड
छत्रपति संभाजीनगर में गुटों के बीच झड़प, आगजनी व पथराव
Daily Horoscope