• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सरकार बनते ही मजीठिया जेल जाएगा

Government formation will gel Majithia - Barnala News in Hindi

बरनाला। दो माह बाद पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बन जाएगी। सरकार बनते ही चिट्टे के व्यापारी कैबिनेट मंत्री बिक्रमजीत ¨सह मजीठिया को जेल में बंद करेंगे। पंजाब के जो बच्चे आज नशे में डूब चुके हैं नए क्लीनिक खोल कर उनका इलाज करवा कर उन्हें अच्छे रोजगार उपलब्ध करवाएंगे।

यह बात आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जिले के गांव चीमां में अपने 28 मिनट के भाषण में विधानसभा हलका महल कलां आरक्षित सीट के प्रत्याशी कुलवंत ¨सह पंडोरी व विधानसभा हलका भदौड़ आरक्षित के प्रत्याशी पिरमल ¨सह खालसा की संयुक्त चुनावी रैली को संबोधित करते हुए लोगों से कही। उन्होंने कहा कि चिट्टे का व्यापारी बिक्रमजीत ¨सह मजीठिया पिछले दस वर्षो से चिट्टे का धंधा कर रहा है, परंतु केंद्र की कांग्रेस सरकार व कैप्टन अमरिंदर ¨सह ने उसे बचाए रखा।

उन्होंने कहा कि सन 2002 में कैप्टन अम¨रदर ¨सह का दिवाला निकल चुका थ। घर की कुर्की होने वाली थी, लेकिन वे मुख्यमंत्री बने और धनवान हो गए। उनकी पत्नी परनीत कौर व बेटे रणइंद्र ¨सह ने 2005 में स्विस बैंक में खाता खुलवा लिया। परनीत कौर ने 26 जुलाई 2005 को खाता नंबर 5090184485, रणेइंद्र सिंह ने खाता नंबर 5090184484 व दोनों मां-बेटे ने जरगेंट ट्रस्ट के नाम पर खाता नंबर 5090184483 खुलवाया। स्विस बैंक में बंद यह काला धन पंजाब के लोगों से लूटा हुआ है। उन्होंने बताया कि जब उनकी सरकार आएगी तो प्रदेश के हर सिविल अस्पताल को बढि़या बनाकर उसमें डॉक्टरों की भर्ती की जाएगी। हर व्यक्ति का इलाज फ्री में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूलों की लूट को बंद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्री गुरुग्रन्थ साहिब जी की बेअदबी करने वालों को कठोर सजा देंगे ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी गलती करने की गुस्ताखी ना करें।
इस अवसर पर सांसद भगवंत मान आप के वरिष्ठ नेता संजयसिंह, विधानसभा हलका बरनाला के प्रत्याशी गुरमीतसिंह हेयर, विधानसभा हलका महल कलां आरक्षित के प्रत्याशी कुलवंत सिंह पंडोरी व विधानसभा हलका भदौड़ आरक्षित के प्रत्याशी पिरमल सिंह खालसा, जबसीर सिंह संधू, मास्टर प्रेम कुमार, कुलदीप सिंह काला ढिल्लों, कुलदीप सहगल आदि उपस्थित थे।
बेटी की शादी में पहुंचे आमिर खान, परिवार ने नहीं लिया जोडा, तस्वीरें

यह भी पढ़े

Web Title-Government formation will gel Majithia
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: government formation will gel majithia, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, barnala news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved