• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

सरकार राज्य के समान व संतुलित विकास के प्रति वचनबद्ध: मुख्यमंत्री

शिमला। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के सभी क्षेत्रों में समान व तीव्र विकास सुनिश्चित बनाने के लिए वचनबद्ध है। मुख्यमंत्री सोमवार को शिमला जिला के रामपुर बुशैहर में चार दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय लवी मेले के समापन अवसर पर बोल रहे थे। मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के लोगों को अन्तरराष्ट्रीय लवी मेले की बधाई दी। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने रामपुर विधानसभा चुनाव क्षेत्र में 60 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया, जिनमें सडक़, पेयजल, बागवानी, कार्यालय तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आदि शामिल हैं।

उन्होंने क्षेत्र के आठ प्राचीन मंदिरों एवं रामपुर बुशैहर के आस-पास के क्षेत्रों में पर्यटन गतिविधियों के पुनद्र्धार एवं सौंदयज़्करण की आधारशीला रखी। इनमें अयोध्या, भीमाकाली, बौद्ध, चौवाचा, दत्तात्रेय तथा रघुनाथ मंदिर शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि केन्द्र सरकार द्वारा 500 व एक हजार रुपये की मुद्रा बंद करने के निर्णय से मेले की व्यापारिक गतिविधियां प्रभावित हुई हैं, परन्तु इसके बावजूद भी लोगों ने अन्य वर्षों की तरह लवी मेले में भारी उत्साह दिखाया। इन मंदिरों के पुनद्र्धार एवं सौदर्यकरण पर हिमाचल पर्यटन बोर्ड द्वारा एशियन विकास बैंक द्वारा वित्तपोषित 18.65 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। उन्होंने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुर बुशैहर में 259.28 लाख रुपये की लागत से निमिज़्त अनुशुचित जाति (कन्या) छात्रावास का उद्घाटन किया।

उन्होंने ग्राम पंचायत देवनगर में 944.29 लाख रुपये की लागत से स्तरोन्नत होने वाली भद्राश तथा ब्रांदली सडक़ों, पलजारा, 200 लाख रुपये की लागत से निमिज़्त पाय-घींचा-शींगराल सडक़ तथा 124.02 रुपये की लागत से स्तरोन्नत होने वाली बाहली-नेहरा सडक़ों की आधारशिला रखी।
मुख्यमंत्री ने राजकीय आयुर्वेद औषधालय नारायण, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नारायण में अतिरिक्त आवास, बाहली में बागवानी विस्तार कार्यालय, तकलेच में सहायक अभियन्ता लोक निर्माण के कार्यालय-एवं-आवास तथा भदवाली-कुसमु उठाऊ पेयजल योजना का उद्घाटन भी किया। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन ब्राछ तथा ब्रो (आनी) में कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक की शाखा का उद्घाटन भी किया। उन्होंने 944.29 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली उच्ची शाह-दोफदा-दारन-देवठी सडक़ की आधारशीला भी रखी। वीरभद्र सिंह ने विभिन्न विभागों तथा गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा लवी मेले के दौरान लगाई गई प्रदर्शंनियों के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।


यह भी पढ़े :गंगा में मिले फाड़कर फेंके हुए हजार रुपये के नोट

यह भी पढ़े :बाबुओं के घर से करोड़ों निकले, एक ही विकल्प था, काले धन को कागज कर दूं: PM मोदी

यह भी पढ़े

Web Title-Government committed to the equal and balanced development: CM
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chief minister, virbhadra singh, state government, lvi fair, himachal pradesh, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, shimla news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved