रोहतक । पुणे में हाल में हुई नेशनल स्कूल कुश्ती प्रतियोगिता में बोहर गांव के दीपक नान्दल पुत्र मनवीर नान्दल ने 100 किलोग्राम हैवीवेट में महाराष्ट्र के पहलवान पृथ्वीराज को अन्तिम दौर की प्रतियोगिता में चित्त करके राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम रहकर अपना परचम लहराया। दीपक नान्दल का सोमवार को अपने गांव बोहर के नान्दल भवन में ग्रामवासियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर खाप के प्रधान ओमप्रकाश नान्दल ने उनको देसी घी व बादाम भेंट किये और उनको भविष्य में विश्व स्तर पर जीतकर पदक लाने की शुभकामनाएं दी तथा ऊंची सोच रखने की सलाह दी। ग्रामवासियों ने नोटों व फूलों की मालाओं से दीपक नान्दल का जोरदार स्वागत किया। [@ 27 लाख की यह कार साढ़े 53 लाख में हुई नीलाम, जानें क्यों हुआ ऐसा]
आम आदमी पार्टी से नहीं संभल रहा है पंजाब, पकड़े जाने पर मजबूरी में हटाया स्वास्थ्य मंत्री को - भाजपा
जम्मू-कश्मीर : आतंकी हमले में पुलिसकर्मी शहीद, बेटी गंभीर रूप से घायल, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरा
एनएसई को-लोकेशन घोटाले में ईडी ने तिहाड़ जेल में चित्रा रामकृष्ण से की पूछताछ
Daily Horoscope