|
उदयपुर। शहर के मल्लातलाई क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर इमरान कुंजडा गैंग के दो गुर्गों द्वारा अम्बामाता क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर राजू तेली का अपहरण कर फिरौती मांगने व घर से नकदी ले जाने के मामले को कुछ लोगों ने साम्प्रदायिक रूप देने की कोशिश की। पुलिस की सर्तकता व मुस्तैदी के चलते एकत्रित भीड़ को तितर-बितर कर मामला शांत कराया गया। इधर, एक पक्ष की ओर से अपहरण व फिरौती की मांग के मामले में पुलिस में मामला दर्ज कराने की अम्बामाता थाने में कवायद की जा रही है। एहतियात के तौर पर पुलिस ने मल्लातलाई चौराहे और क्षेत्र की दुकानें बंद करवा दी। स्थिति नियंत्रण में है। मामले में किसी भी युवक को चोंटे नहीं आई है। सूत्रों के अनुसार अम्बामाता क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर राजेन्द्र उर्फ राजू तेली को शुक्रवार दोपहर इमरान कुंजडा गैंग के कुछ युवकों ने प्रोपर्टी की खरीद-फरोख्त की बात को लेकर महाकालेश्वर मंदिर के निकट बुलाया जहां उसे कार में बैठाकर इसवाल ले गए और चाकू का भय दिखा उसके पास रखे पैसे मांगे। इस पर उसने मना किया कि उसके पास नकदी नहीं है, तो उन्होंने उसके पास रखे चैक ले लिए और घर पर रखी नगदी मंगाने की बात कही। राजू तेली ने घर पर रखी 24 हजार की नकदी मंगवा ली। शाम को राजू तेली जब उनके चंगुल से लौटा तो उसने यह जानकारी अपने साथियों को दी। राजू तेली बजरंग दल का सदस्य भी है। इस पर बजरंग दल के सदस्य अम्बामाता थाना पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। कुछ देर बाद भारी संख्या युवक मल्लातलाई चौराहे पर एकत्रित हो गए और नारेबाजी करने लगे। इस दौरान आक्रोशित युवकों ने एक ऑटो के कांच भी फोड़ दिए। मामला साम्प्रदायिक रूप लेता इससे पहले मौके पर पहुंची पुलिस ने चौराहे पर सभी दुकानों को बंद करा कर एकत्रित लोगों को वहां से तितर-बितर कर दिया। सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुधीर जोशी, पुलिस उप अधीक्षक पश्चिम गोपालसिंह, गिर्वा थाना प्रभारी ओमकुमार पुरोहित, अम्बामाता थानाधिकारी चन्द्रपुरोहित मय जाप्ता मौके पर पहुंच स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। घटना के बाद कई वाट्सअप गु्रप पर साम्प्रदायिक तनाव की अफवाहों का दौर चल गया। समाचार लिखे जाने तक राजू तेली की ओर से अम्बामाता थाने में मामला दर्ज कराया जा रहा है।
[@ अमेरिका के 911 की तर्ज पर बना डायल 100 कैसे काम करेगा...जानिए इसकी टेक्नोलॉजी]
रामबन में बादल फटने से तबाही : सीएम उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख, राहत और बचाव कार्य तेज करने के दिए निर्देश
निशिकांत दुबे ने पूर्व चुनाव आयुक्त पर लगाए आरोप, कहा- झारखंड में घुसपैठियों को आपके कार्यकाल में वोटर बनाया गया
इस बार विदेश की धरती पर भारत का अपमान नहीं, सम्मान हो, राहुल गांधी इसका ध्यान रखें : भाजपा
Daily Horoscope