उदयपुर। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगरीय निकायों के लिए आयोजित राज्यस्तरीय कार्यशाला स्मार्ट एवं क्लीन राजस्थान का समापन शुक्रवार को एक होटल में हुआ। समापन सत्र में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, डोर टू डोर कचरा संग्रहण, शौच मुक्त शहर, संसाधनों में नई तकनीकी का उपयोग आदि विषयों पर एक्सपर्ट्स ने अपनी राय रखी। उदयपुर स्मार्ट सिटी कंपनी के सीईओ सिद्धार्थ सिहाग ने एक्शन उदयपुर प्रोजेक्ट की जानकारी प्रजेंटेशन के जरिए दी। उन्होंने स्मार्ट सिटी में किए जा रहे कामकाज की रूपरेखा भी सभी के समक्ष रखी। [@ छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को सरेआम पीटा, वीडियो वायरल]
जयपुर स्मार्ट सिटी कंपनी के सीईओ हेमंत कुमार गेरा ने जयपुर में स्मार्ट सिटी के तहत किए जा रहे कामकाज को बताया और साथ ही यह भी बताया कि उदयपुर में जब वे कलेक्टर थे, तब किस तरह शहर में नई तकनीकों को कामकाज में जोड़ा गया। सम्मेलन में राजस्थान की नगर निगम, नगर परिषद और नगर पालिका के चेयरमैन और अधिकारियों ने भाग लिया। इसके साथ ही गुजरात नगर पालिकाओं के निदेशक एवं स्वच्छ भारत मिशन, गुजरात के मिशन डायरेक्टर पी.के. सोलंकी और आंध्र प्रदेश के प्रबंध निदेशक डॉ. डी. मुरलीधर रेड्डी ने क्रॉस लर्निंग एंड गुड प्रेक्टिसेज पर संबोधित किया। अंतिम सत्र में इनोवेटिव टेक्नोलॉजीज पर आधारित स्मार्ट राजस्थान, ओरेकल एवं वेस्ट मैनेजमेंट सॉल्यूशंस जैसे विषयों पर चर्चा की गई।
उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद को मिली उम्र कैद की सजा
PAN को आधार से लिंक करने की समय सीमा 30 जून तक बढ़ी
सबरीमाला से 62 तीर्थयात्रियों को लेकर लौट रही बस पलटी
Daily Horoscope