पलवल। गीता
महोत्सव के अंतर्गत जिला के चार खण्डों में तीन दिवसीय खण्ड स्तरीय गीता
महोत्सव को बड़ी गरिमामय ढंग से मनाया गया। होडल खण्ड के गांव भिडूकी ,
हसनपुर खण्ड के गांव मिरपुर कौराली में ,हथीन खण्ड के गांव बहीन में तथा
पृथला खण्ड के गांव पृथला में गीता महोत्सव आयोजन किया गया।
उल्लेखनीय है कि गीता महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत 01 दिसम्बर से 03
दिसम्बर तक जिला में खण्ड स्तर पर गीता महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किए गए।
पलवल जिला मुख्यालय पर गीता महोत्सव कार्यक्रम 08 दिसम्बर से 10 दिसम्बर तक
स्थानीय महात्मा गांधी सामुदायिक केन्द्र एवं पंचायत भवन में मनाया जाएगा।
जिला विकास एवं पचांयत अधिकारी दीपक यादव ने बताया कि पलवल जिला के होडल,
हसनपुर, हथीन व पृथला में खण्ड स्तरीय गीता महोत्सव पर स्कूली बच्चों ने
सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण प्रतियोगिता व निबंध प्रतियोगिता जैसी कई तरह
की प्रतियोगिताएं करवाई गई।
प्रतिभागी विजेता स्कूली छात्र-छात्राओं को
पुरस्कार भी वितरित किए गए। मीरपुर कौराली में कवि सम्मेलन का आयोजन भी
किया गया। मार्किट कमेटी के चेयरमैन हसनपुर होशियार सिंह, पंचायत समिति
हसनपुर के चेयरमैन योगेश, मीरपुर कौराली के सरपंच ओमप्रकाश, जिला पार्षद
बच्चु सिंह, पृथला की सरपंच श्रीमती रेनू देवी, लूक्की पहलवान, भिडूंकी के
सरपंच सत्यदेव गौतम सहित गीता महोत्सव कार्यक्रमों में पंचायती राज
संस्थाओं के प्रतिनिधिगण व ग्रामीण मौजूद ।
शहर स्वच्छ रखने की अपील
13800 करोड आय का खुलासा करने वाला गुजरात का महेश शाह फरार
सरकार का आरोप राइट टू हेल्थ बिल के बारे में डॉक्टर फैला रहे हैं भ्रम, रेजिडेंट्स के साथ वार्ता, मांगे मानीं, काम पर लाैटेंगे
रामनवमी पर भक्तों की भीड़ : अयोध्या में दोपहर 12 बजे से शुरू होगा राम जन्मोत्सव, पटना में तैयार हुए 20000 किलो लड्डू
उम्रकैद की सजा के बाद गैंगस्टर अतीक अहमद सुरक्षित पहुंचा साबरमती जेल
Daily Horoscope