मुकेश बघेल/ गुरुग्राम। जिला स्तर पर आयोजित होने वाले गीता महोत्सव का गुरुग्राम में हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु कल शुभारम्भ करेंगे। तीन दिवसीय महोत्सव गुरुग्राम में एससीईआरटी परिसर में आयोजित किया जा रहा है, जहां पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। इस उत्सव के अंतिम दिन 10 दिसंबर को लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह नगर शोभा एवं पालकी यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे तथा सांस्कृतिक संध्या में महोत्सव के दौरान करवाई गई विभिन्न प्रतियोगितओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरण करेंगे। पुरस्कार वितरण समारोह गुरुग्राम के सैक्टर- 43 स्थित पावर ग्रिड के एमपी हॉल में होगा।
इस बारे में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि गुरुग्राम में जिला प्रशासन की तरफ से तीन दिन क्रमश: 8, 9 और 10 दिसंबर के लिए आयोजन स्थल एससीईआरटी कैंपस और पालकी शोभा यात्रा के लिए डयुटी मजिस्ट्रैट नियुक्त कर दिए गए है। श्री माता शीतला देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वत्सल वशिष्ट को ओवल ऑल इंचार्ज बनाया गया है। अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती का शुभारम्भ 8 दिसंबर को एससीईआरटी ग्राउण्ड से होगा। इस दिन प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अगले दिन 9 दिसंबर को सैमीनार, योगा और सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी।
खास खबर Exclusive: कई गलियों में बार
बार बिका किशोर, पढ़ कांप जाएगी रूह
भारत दुनिया की फार्मेसी है ये सिद्ध हो चुका है, दुनिया हमारी जेनरिक दवाईयां लेती है: मोदी
13 मार्च को पश्चिम बंगाल में किसानों से मिलेंगे और किसान आंदोलन और MSP के बारे में करेंगे बात:टिकैत
Coronavirus in India : बीते 24 घंटों में सामने आए 18 हजार से ज्यादा मामले
Daily Horoscope