नोएडा। जिले में महिलाओं की मतदाता सहभगिरता कम होने पर जिला अधिकारी एनपी सिंह ने चिंता जताई। जिस पर चुनाव आयोग के निर्देशों पर एसडी एम सदर राजेश सिंह ने बालिका स्कूलो में जा कर बच्चियों को अपने मत का उपयोग करने की जिमेदारी को समझाया।
राजेश सिंह ने कासना गांव में बने एक सरकार स्कूल की बच्चियों को प्रथम मतदाता फार्म भी दिया जिनको अपने अपने घरों की महिलाओं से भरवा कर जमा करने का भी निर्देश दिया। स्कूल में कक्षा 11 से 12 तक की बच्चियों को अपना वोटर बनाया जा रहा है और बच्चियों को अपने वोट बनबाने का फायदा और उसका इस्तमाल भी बताया गया।
आसाराम का अपराध घिनौना, जब तक जिंदा है जेल में रहना होगा: जज
रहम की भीख मांगता रहा आसाराम, सजा सुनते ही फूट-फूटकर रोने लगा
जानें-कब सामने आया रेप का मामला और यूं कसता गया आसाराम पर शिकंजा
Daily Horoscope