श्रीनगर। श्रीनगर के बाहरी इलाके में मंगलवार को भीड द्वारा किए जा रहे
पथराव के कारण हुई सडक दुर्घटना में एक लडकी की मौत हो गई और उसकी बहन घायल
हो गई।
पुलिस के एक प्रवक्ता के मुताबिक भीड द्वारा किए जा रहे पथराव को
देखकर चालक अपने वाहन को पीछे की ओर ले जाने लगा और इसी दौरान उसने दोनों
बहनों को टक्कर मार दी।
हादसे की शिकार लडकियों की पहचान गुलबाग निवासी मोहम्मद सिद्दीक लोन की
बेटियों -फौजिया और नादिया- के रूप में हुई है। यह दुर्घटना श्रीनगर के
पारिमपोरा की रोगन गली के पास घटी। प्रवक्ता ने कहा, दोनों गंभीर रूप से
घायल थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बडी बहन फौजिया ने दम
तोड दिया।
आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा चुनाव आयोग
लोक सभा में आज फिर फेंका गया अध्यक्ष के आसन पर कागज, कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित
राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में राजस्थान के अस्पतालों में आज ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी, सरकार ने की कार्रवाई की तैयारी
Daily Horoscope