गाजियाबाद। पुलिस सिस्टम भी अब कैशलेस होता नजर
आ रहा है। बुधवार को गाजियाबाद में इसकी शरूआत की गई। यहां पुलिस लाइन में आईजी
जोन मेरठ ने सभी पुलिस की गाड़ियों के लिए चालकों को पेट्रो कार्ड वितरित किए। जिससे सभी पुलिस की गाड़ियों में तेल भरवाने के
लिए अब नकद पैसे या किसी पर्ची की जरुरत नहीं पड़ेगी। अब पीसीआर सहित अन्य पुलिस की
गाड़ी में ये कार्ड हर वक्त माजूद रहेगा। जिससे जरुरत पड़ने पर पेट्रोल पम्प पर
तेल भरवाया जा सकता है। [# खास खबर Exclusive: आखिर कहां हैं वरुण गांधी ?] [# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
इस तरह इंडियन ऑयल और यूपी पुलिस की सहमति से जिले में
सुविधा अनुसार कई पेट्रोल पम्पो का इस के लिए चयन किया गया है। अधिकारियों का दावा
है कि इस तरह से पुलिस के काम में पारदर्शिता भी आएगी साथ ही पुलिस सिस्टम कैशलेस
होने की कड़ी से भी जुड़ेगा। इतना ही नहीं इस कार्ड से 80 पैसे प्रति लीटर के हिसाब
से कम रेट पर भी तेल मिलेगा और गाडी में सवार ड्राइवर और साथी के साथ गाडी का दो
लाख का दुर्घटना बीमा भी होगा। इससे पुलिस को राजस्व में मुनाफा होगा और समय की
बरबादी से भी बचा जाएगा। इससे एक महीने में एक गाडी को दो सौ लीटर तेल मिलेगा जिसे
जरुरत के हिसाब से घटाया या बढ़ाया जा सकता है।
सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग की सुरक्षा का आदेश दिया, मुस्लिमों के प्रवेश पर लगी रोक हटाई
झारखंड की खदानों से निकाली जाने वाली मिथेन गैस देश भर की रसोइयों में पहुंचेगी, जल्द शुरू होगा उत्पादन
पत्नी से मिलना चाहता था ठग सुकेश चंद्रशेखर, दो बार जेल में भूख हड़ताल पर गया, अधिकारी परेशान
Daily Horoscope