गाजियाबाद। यहां पर अखिल भारतीय हिंद महासभा ने इंदिरापुरम में देशद्रोही लोगों के पोस्टर को पैरों तले रौंदते हुए सभी का पुतला बना कर दहन किया। पुतले में दाऊद, हाफिज सईद, गिलानी, यासीन मलिक, ओवैसी, तौकीर, राजा कन्हया का पोस्टर पुतले पर लगा कर आग के हवाले किया।
इस दल से जुड़े लोगों ने कहा कि उन्हें दाऊद की सारी संपत्ति दे दी जाए। जिसको आग के हलवा किया जायेगा या फिर स्कूल या अस्पताल बनवाए जायंगे। गौरतलब है की पिछली साल भी दाऊद की कार नीलामी में खरीद कर आग के हवाले की थी।
उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद को मिली उम्र कैद की सजा
PAN को आधार से लिंक करने की समय सीमा 30 जून तक बढ़ी
सबरीमाला से 62 तीर्थयात्रियों को लेकर लौट रही बस पलटी
Daily Horoscope