पटियाला। पंजाब विधान सभा चुनावो में
पटियाला से अकाली दल के उम्मीदवार लेफ्टिनेंट जनरल जे जे सिंह को स्वतंत्रता सेनानी सेवा
सिंह ठीकरीवाले की प्रतिमा पर श्रद्धाजंलि नहीं देने के मामले में ठीकरीवाल के नाती कैप्टन अमरजीत सिंह जेजी पर मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में अमरजीत सिंह की जेजे सिंह के साथ बहस हुयी थी जिस को लेकर जेजे सिंह ने पुलिस को एक
दरखास्त दी। उन्होंने आरोप लगाए थे कि कैप्टन अमरजीत सिंह जेजी ने
उन्हे जाने नहीं दिया था जिस पर उन्हों ने पुलिस के आला अधिकारियों को
उसके खिलाफ कारवाई करने की दरखास्त दी थी। भूपिंदर सिंह इंचार्ज सिविल लाइन थाना के
अनुसार कैप्टन अमरजीत सिंह जेजी पर धारा 339 व् 506 आईपीसी के तहत
मुकदमा दर्ज किया गया है गिरफ़्तारी होनी बाकी है। भूपिंदर सिंह ने बताया
कि इस से पहले इस मुक़दमे के बारे में डी ए लीगल की सलाह ली गयी थी जिनकी सलाह के बाद यह कार्रवाई की गयी है। वही
इस संबंध में जनरल जेजे सिंह ने कहा की वह चुनावो के दौरान साईकिल रैली से पहले सेवा सिंह ठीकरीवाला जी को श्रद्धाजंलि देना चाहते थे लेकिन कैप्टन
अमरजीत सिंह ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया। यह सार्वजनिक स्थल है जहां
हर कोई जा सकता था। इसके खिलाफ उन्होंने पुलिस कार्रवाई की मांग की थी। [@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे]
मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है, गांधी किसी से माफी नहीं मांगता - राहुल गांधी
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के घर में भाजपा का विजय डंका बज गया - मोदी
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेस में गलत बयानी की और विषय पर कुछ नहीं बोला - भाजपा
Daily Horoscope