अमेठी।
कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति ने सभा को संबोंधित करते हुए कहा कि सुख और दुःख
में काम आने वाला जनप्रतिनिधि ही आम जनता का सच्चा सेवक होता है। इस कर्तव्य को
निभाने का मैने प्रयास किया औऱ् बखूबी निभाया भी है। जबकि इससे पहले के
जनप्रतिनिधियों ने सिर्फ अपने स्वार्थ हितों को देखकर आमजनता का इस्तेमाल किया।
रविवार को कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति अमेठी
ब्लाक क्षेत्र के गांवों के लोगों के बीच में थे। प्रचार अभियान के दौरान
ग्रामीणों ने मंत्री के कार्यों एवं उनके द्वारा किये गए लोगों की मदद का बखान
किया। ग्रामीणों ने कहा कि मंत्री के अलावा अभी तक यहां पर जितने भी जनप्रतिनिधि
हुए वे सिर्फ अपने स्वार्थ हितों के बारे में सोचते थे। यह पहली बार है कि मंत्री
ने दलगत भावना व जातिगत भेदभाव को भुलाकर सबका सम्मान सबका विकास किया।
इस मौके पर
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अमेठी के विकास को लेकर जो मन में था उससे कहीं अधिक
कार्य मैंने किया। उन्होंने कहा कि 2012 से पहले बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य,
सुरक्षा सहित कई समस्याएं अमेठी में चिंता की शबब थी। लेकिन 2012 के बाद आम जनता
की समस्याओं को खत्म करने का प्रयास किया।
मॉनसून के आने में देरी से भारत के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी की लहर
कोयला तस्करी मामले में ईडी ने कोलकाता में अभिषेक बनर्जी की पत्नी से की पूछताछ
दिल्ली की अदालत ने राघव चड्ढा को बंगला खाली करने के आदेश पर रोक लगाई
Daily Horoscope