सुजानदेसर (बीकानेर)। श्रीरामसर मार्ग पर स्थित आचार्य महानंदजी मंदिर परिसर में बुधवार से पं नथमल पुरोहित के यज्ञाचार्य में तथा स्वामी श्री धर महाराज के सान्निध्य में बुधवार को प्रायश्चित स्नान एवं हवन और कलश यात्र के बाद 25 कुंडीय कोटि गायत्री महायज्ञ शुरू हुआ।
लक्ष्मीनाथ मंदिर से निकली कलश यात्रा विभिन्न मार्गो से होती हुई यज्ञ स्थल पर पहुंचीं। कलश यात्र में महिलाएं सिर पर कलश लिए हुए तथा पुरुष पारम्परिक यज्ञ वेशभूषा में संकीर्तन भजन करते हुए चल रहे थे। गाजे बाजे से निकली कलश यात्र के दौरान रास्ते में आतिशबाजी की गई। यात्रा का विभिन्न स्थानों पर पुष्व वर्षा के साथ स्वागत किया गया। गायत्री महायज्ञ 11 नवम्बर तक चलेगा।
यह भी पढ़े :सडक़ पर ही बीवी को कहा तीन बार तलाक, किया घरबदर
यह भी पढ़े :इलाहाबाद में हो आना तो इस प्रतिबंध पर ध्यान दें.......!
एशियन गेम्स : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 19 रन से हराकर गोल्ड मेडल जीता
रमेश बिधूड़ी ने जेपी नड्डा से मुलाकात कर रखा अपना पक्ष
मैं राहुल गांधी को हैदराबाद में मेरे खिलाफ लड़ने की चुनौती देता हूं: औवेसी
Daily Horoscope