जयपुर । गैंगस्टर आनंदपाल को भले ही राजस्थान पुलिस अभी तक नहीं पकड़ सकी है, लेकिन राजस्थान सरकार के चाहे गृहमंत्री हो या दूसरे मंत्री वो बयानबाजी करने से नहीं चूक रहे है। गैंगस्टर आनंदपाल के फरार होने के आरोपों से बौखलाए सरकार के परिवहन मंत्री यूनुस खान ने अब निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल की तुलना ही आनंदपाल से कर दी है।
पिछले दिनों आनंदपाल को संरक्षण देने के आरोप लगाने वाले खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि जिस विधायक पर १७ मामले दर्ज हो उसमे और आनंदपाल में कोई फर्क नहीं है। परिवहन मंत्री युनूस खान के अनुसार अब पुलिस हनुमान बेनीवाल के मामले भी खोल रही है जिससे बौखलाकर हनुमान बेनीवाल बेबुनियाद लगा रहे है। खान के अनुसार आनंदपाल हो या फिर विधायक हनुमान बेनीवाल पुलिस और सरकार उसे उनके गुनाहों की सजा जरूरी देगी ।
PM मोदी का भाषा पर जोर, इंजीनियरिंग की पढ़ाई बढ़ रही है भारतीय भाषाओं की ओर
ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किए जाने का विरोध करेगी कांग्रेस : सोनिया गांधी
पीएम मोदी ने इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने पर दिया जोर
Daily Horoscope