श्रीगंगानगर। पिछले सात वर्षों से विवादों में चल रही गंगानगर जिला फुटबाल संघ से रोक हटने के बाद फुटबाल प्रेमियों में पहली बार ख़ुशी की लहर दिखाई दी। जिला फुटबाल संघ के तत्वावधान में तीन दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन महाराजा गंगासिंह खेल मैदान में शुरू हुआ। प्रतियोगिता में कई जिलों की फुटबाल टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता में पहले दिन तीन मैच हुए, जिसमें लाधूवाला, पालीवाला, दौलतपुरा की टीमें विजयी रहीं। प्रतियोगिता में भाग लेकर फाइनल मुकाबले में पहुंचने वाली टीमों से जिलास्तरीय टीम का चयन होगा, जो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। जिला फुटबाल संघ के सचिव हेमंत पडि़हार ने बताया कि फुटबाल संघ पर बैन लगने के बाद मामला सात सालो से हाईकोर्ट में चल रहा था। इसका फैसला आने के बाद फिर से जिला टीम के चयन की तैयारियां शुरू की गई हैं।
यह भी पढ़े :आसाराम समर्थक महिलाओं की नौटंकी, पुलिस की कराई मशक्कत
यह भी पढ़े :प्यार करना पड़ा महंगा, गंवाई जान
करनाल में थार चालक ने मोटरसाइकिल सवार को लगभग एक किलोमीटर तक घसीटा
स्पेन में बाढ़ से कम से कम 205 लोगों की मौत, पीएम सांचेज ने किया पूरे सहयोग का वादा
पेंटागन ने की मध्य पूर्व क्षेत्र में नई तैनाती की घोषणा
Daily Horoscope