जयपुर। छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना की पुलिस जांच में चौंकाने वाला मोड़ आ गया है। पीडि़त छात्रा ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर संदीप व उसके साथियों को ब्लैकमेल करने के लिए गैंगरेप की कहानी रची थी। पुलिस ने तकनीकी जांच के बाद सात जनों को हिरासत में ले लिया, फिर उन्हें और पीडि़ता को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की तो कहानी ब्लैकमेलिंग की सामने आई। हाल ही उजागर हुए हाईप्रोफाइल ब्लैकमेलिंग गैंग से युवती व उसके प्रेमी को पैसा कमाने की यह खुराफात सूझी। देर रात तक पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल सदर थाने में रुके रहे। पुलिस ने गुरुवार तडक़े संदीप व उसके सात युवकों को हिरासत में लिया। छात्रा संदीप के दोस्त की गर्लफ्रेंड थी। 9 जनवरी की रात उसी ने युवती को परिचित फ्लैट पर बुलाया था। यहां युवती से संदीप ने संबंध बनाए। इसके बाद पुलिस व एफएसएल टीम उस फ्लैट पर गई और वहां से साक्ष्य जुटाए। छात्रा के प्रेमी के एक अन्य दोस्त ने इसी अपार्टमेंट में फ्लैट किराए पर ले रखा था। उसे भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आमने-सामने पूछताछ हुई तो कहानी बदल गई। सोमवार को युवती जंक्शन पहुंची। भाई को फोन पर कहा- घर देरी से आएगी। इन्वेस्टिगेशन क्लू मिला - देर से क्यों आएगी। अलवर से दोपहर ढाई बजे की ट्रेन छोड़ युवती शाम 5:30 बजे की ट्रेन से क्यों चली जबकि, दोपहर 12 बजे प्रायोगिक परीक्षा हो चुकी थी। युवती का बयान था कि जंक्शन पर ऑटोवाला जगतपुरा की सवारियों को आवाज लगा रहा था, जबकि यहां ऑटोवाले सवारियों को आवाज ही नहीं देते। तीन सवारी बैठी थी तो युवती उसमें क्यों बैठी। 7:30 बजे ट्रैफिक चलता है। ट्रैफिक जवान पॉइंट्स पर रहते हैं। किसी ने ये ऑटो नहीं देखा। बता दें कि बुधवार को तीन घंटे तक दुष्कर्म की जगह ढूंढ़ती रही थी पुलिस। गुरुवार को हिरासत में लिए सात आरोपियों की युवती के साथ क्रॉस क्वैश्चनिंग में पता चला- कहानी तो ब्लैकमेलिंग की है। [@ Exclusive:10 साल से बेडिय़ों में जकड़ी है झुंझुनूं की जीवणी]
लोकसभा की सदस्यता खत्म होने पर राहुल गाँधी का ट्वीट- मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
दिल्ली की अदालत ने पुलिस को राजस्थान के मुख्यमंत्री के खिलाफ शेखावत द्वारा दायर मानहानि मामले की जांच करने का दिया निर्देश
Daily Horoscope