जयपुर। ऑटो में युवती के अपहरण और गैंगरेप मामले में पुलिस ने शुक्रवार को एक और खुलासा किया है। पीडि़ता और उसके परिचित आरोपी के मोबाइल डिटेल से इस पूरे मामले की असलियत सामने आ गई है। पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल ने प्रेस वार्ता में गैंगरेप के ड्रामा का खुलासा किया। [@ साल 2016 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए टाॅप 10 टाॅपिक्स]
दो गिरफ्तार
पीडि़ता और आरोपियों के बीच कई बार बातचीत होने की बात सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही अन्य दो से पूछताछ चल रही है। पीडि़ता ने ऑटो चालक व तीन अन्य युवकों पर अपहरण करके गैंगरेप करने और उसे एमएनआईटी कॉलेज के बाहर फेंकने का आरोप लगाया था। हालांकि मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पीडि़ता के अपहरण और सुनसान जगह पर गैंगरेप की बात झूठी सामने आ रही है। पीडि़ता और आरोपी एक-दूसरे के परिचित बताए जाते हैं। पीडि़ता व आरोपियों के मोबाइल कॉल डिटेल से पता चला है कि अलवर से जयपुर तक पीडि़ता और परिचित आरोपियों के बीच बातचीत होती रही है। मर्जी से ही पीडि़ता अपने एक परिचित के साथ गई थी, लेकिन यह भी आरोप लगा रही है कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया है। हालांकि वह अब अपने बयानों में अपहरण और सुनसान जगह पर ले जाने और ऑटो से फेंकने की बात को नकार रही है।
दिल्ली के बजट की फाइल रात 9:25 बजे मिली, मंजूरी के बाद रात 10:05 बजे वापस भेजी गई - एलजी हाउस
आबकारी नीति मामला - ईडी ने कविता को 21 मार्च को फिर बुलाया
क्या मध्य प्रदेश में कांग्रेस का एक और शक्ति प्रदर्शन होगा, आखिर क्यों, यहां पढ़ें
Daily Horoscope