बूंदी। गणेश चतुर्थी के अवसर पर सोमवार रात्रि को गणेश महोत्सव समिति की ओर से गजानन की विशाल शोभायात्रा निकाली गई। बालचन्द पाड़ा स्थित मंशापूर्ण गणेश मंदिर से पूजा के बाद शोभायात्रा शुरू हुई, जो रामप्रकाश टॉकीज, सूरज जी का बड़, रावला चौक, चौमुखा बाजार, चौगान गेट, इन्द्रा मार्केट होती हुई भूरा गणेश प्रांगण पहुंची। वहां महाआरती हुई। महोत्सव समिति प्रवक्ता अभिषेक जैन ने बताया कि शोभायात्रा में दो दर्जन से अधिक झांकियां, ऊंट, घोड़े, बग्गियां, बैंड शामिल थे। शोभायात्रा में मार्ग में जगह जगह रंगीन आतिशबाजी की गई। शोभायात्रा में कारगिल युद्ध, इंद्र दरबार, समरासुर की झांकी, कृष्ण राधा की रासलीला, कान्हा के दही लूटने की सजीव झांकी आकर्षण का केन्द्र रही। शोभायात्रा में आगरा से आई इलेक्ट्रॉनिक झांकिया भी शामिल थीं।
संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिजन बोले , राहुल गांधी ने भरोसा दिया, आर्थिक मदद नहीं की
दिल्ली-एनसीआर में कोल्ड वेव की दस्तक, न्यूनतम तापमान 4 डिग्री पहुंचा
महाकुंभ के लिए प्रयागराज तैयार, दमक रही शहर की दीवारें, संस्कृति के रंग भर रहे युवा कलाकार
Daily Horoscope