सुल्तानपुर। FCI के भदैया खाद्यान्न गोदाम की जांच ने अफसरों की
नींद उड़ा दी है। घोटाले में फंसता देख मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया जा
रहा है। आपको बता दें कि बिना किसी पूर्व सूचना के 24 और 29 अक्टूबर को विपणन निरीक्षक आरएस गौड़
गोदाम से गायब रहे। मौके पर उठान के लिए कोटेदारों ने इसकी सूचना संबंधित
अधिकारियों की दी। जब बाद में विपणन निरीक्षक का आना हुआ तो बिना सत्यापन ही गोदाम
से उठान करा दिए। बिना सत्यापन उठान की बात से शंका होना लाजिमी है।
इसलिए इसकी
शिकायत एसडीएम लम्भुआ को दी गई। शिकायत के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम ने जांच में 34
बोरी गेहूं, 72 बोरी चावल और 6 बोरी चीनी कम पाई। जिसकी रिपोर्ट एसडीएम ने डीएम को
सौंप दी। मामले की जानकारी DFMO फैजाबाद को भी पत्र के माध्यम से दी गई। जिसमें
की दोष साबित होने की बात और कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया था लेकिन अभी तक
दोषी के खिलाफ किसी भी तरह की कोई कार्रवाई होती नहीं दिख रही है।
यह भी पढ़े :गंगा में मिले फाड़कर फेंके हुए हजार रुपये के नोट
यह भी पढ़े :बेंगलुरु के बाजार में आया असली से पहले 2000 का नकली नोट!
ईरान की भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की पेशकश
आईपीएल 2025 : सनराइजर्स हैदराबाद ने सीएसके को पांच विकेट से हराया
पीएम मोदी शनिवार को 51,000 से अधिक युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र
Daily Horoscope