भरतपुर। लुपिन ह्यूमन वैलफेयर एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन की ओर से मंगलवार बाल नेत्र रोगियों को बस से नि शुल्क ऑपरेशन के लिये नई दिल्ली रवाना किया गया। रोगियों की बस को अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता ने हरी झंडी दिखा रवाना किया। शहर के बीनारायण गेट निवासी बीपीएल परिवार के ओमप्रकाश के पुत्र योगेश की आंखों में मोतियाबिन्द एवं भैंगापन की शिकायत थी। जिसके ऑपरेशन पर करीब 60 हजार रूपए व्यय होते। उसे लुपिन फाउण्डेशन ने निशुल्क ऑपरेशन के लिये नई दिल्ली के डॉ. श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पीटल नई दिल्ली भिजवाया है। योगेश जैसे 12 बाल नेत्र रोगियों को उनकी आंखों के ऑपरेशन के लिये विशेष वाहन से नई दिल्ली भेजा गया है। ऑपरेशन के लिये नई दिल्ली विशेष वाहन से भेजे गये बाल नेत्र रोगियों में रूपबास, वैर एवं सेवर पंचायत समिति क्षेत्र के बालक-बालिकायें शामिल हैं।
एक ऐसा मंदिर जहां दीपक की लौ से बनती है केसर
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के घर में भाजपा का विजय डंका बज गया - मोदी
भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने पूछा, क्या राहुल के लिए अलग कानून बने
Daily Horoscope