• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का जिला कलक्टर ने किया शुभारम्भ

Free medical camp inaugurated by District Collector in bharatpur - Bharatpur News in Hindi

भरतपुर। सेवर स्थित श्रीराजेन्द्र सूरी जैन कीर्ति मन्दिर पर श्रीगिर्राज आरोग्य सेवा समिति एवं आर्युर्वेद मेडिकल ऑफिसर्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का जिला कलक्टर डॉ. नरेन्द्र कुमार गुप्ता ने फीता काट कर शुभारम्भ किया। इस अवससर पर आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा भगवान धनवन्तरि के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया गया। श्रीगिर्राज आरोग्य सेवा समिति के द्वारा जिला कलक्टर डॉ. नरेन्द्र कुमार गुप्ता व अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन ओ.पी. जैन का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए जिला कलक्टर डॉ. नरेन्द्र कुमार गुप्ता ने कहा कि आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति काफी प्राचीन चिकित्सा पद्धति है। इससे रोग को ठीक होने में थोड़ा समय तो लगता है लेकिन, यह रोग को जड़ से नष्ट करती है साथ ही इस पद्धति का शरीर पर कोई दुष्प्रभाव भी नहीं पड़ता है। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. जैन ने शिविर की प्रंशसा करते हुए कहा कि समिति का यह प्रयास काफी सराहनीय है। इसका सभी लोगों को लाभ लेना चाहिए। कार्यक्रम संयोजक चन्द्रप्रकाश दीक्षित ने कहा कि शिविर के दौरान एक प्रदर्शनी भी लगाई गई है। इसमें बताया गया है कि हमारे घरों में मौजूद कई मसाले व खाद्य पदार्थ भी कई औषधियों का कार्य करते हैं। इस मौके पर प्रदर्शनी के द्वारा कई योग क्रियाओं को भी बताया गया है। हम अपने शरीर को स्वस्थ बना सकते है साथ ही उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया के चिकित्सकों के द्वारा यह माना गया है कि वर्तमान में लगभग 80 प्रतिशत बीमार व्यक्तियों की मुख्य वजह गलत जीवन शैली है। जिसे सही कर काफी रोगों से बचा जा सकता है। इस शिविर के दौरान राजस्थान के भरतपुर से डॉ. चन्द्रप्रकाश दीक्षित, अलवर जिले से डॉ. रीटा ग्रोवर, अजमेर जिले से डॉ. अंजू चैहान, दौसा जिले से डॉ. वि.वि. कटारा, बीकानेर जिले से डॉ. कौशल कालरा, डॉ. सुशील पाराशर की सेवाएं ली जा रही हैं। शिविर में ल्यूकोरिया, मासिक परेशानी, बार-बार गर्भपात जैसी परेशानियों का एवं अग्नि कर्म व पंचकर्म द्वारा कील-मुहासों, छाजन, दाद, कमर दर्द, सायटिका, गर्दन व जोड़ों के दर्द का उपचार किया जाएगा। साथ ही शिविर के दौरान मधुमेह, एलर्जी, जुकाम, खांसी, हृदय रोग, माईग्रेन, पथरी, बवासीर व लीवर रोगों का भी इलाज भी विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा किया जाएगा। शिविर में परामर्श व इलाज के साथ नि:शुल्क दवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। शिविर के दौरान प्रतिदिन प्रात: 7 से 8 बजे तक योग विशेषज्ञों के द्वारा योग कराया जाएगा एवं प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

[@ वर्ष 2016: डोनाल्ड ट्रंप ने रचा इतिहास, विवादों के साथ बने US के 45वें राष्ट्रपति ]

यह भी पढ़े

Web Title-Free medical camp inaugurated by District Collector in bharatpur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: free, medical camp, inaugurated, district collector, bharatpur, rajasthan news, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, breaking news of rajasthan, news of rajasthan, hindi news in rajasthan, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved